मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नीमच में CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, समय पर मिले इलाज इसलिए MP में शुरू होगी एयर एंबुलेंस सुविधा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 10:41 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 11:10 PM IST

Mohan Yadav Visit Neemuch: नीमच दौरे पर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने ₹752 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि जल्द ही पूरे प्रदेश में मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरु की जाएगी.

mohan yadav aabhar yatra in neemuch
नीमच में CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

नीमच।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नीमच जिले के दौरे पर पहुंचे. दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 752 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं. इस दौरान उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''आदमी को इलाज समय पर मिले इसलिए पूरे मध्य प्रदेश में एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू की जाएगी. यह सौगात पूरे प्रदेश के साथ-साथ नीमच जिले को भी मिलेगी.

नीमच में मिला आशीर्वाद और स्नेह भूल न सकूंगा

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार नीमच दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फव्वारा चौक से जन आभार यात्रा निकाली. इस दौरान सीएम के साथ विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, दिलीप सिंह परिहार भी रथ पर सवार मौजूद रहे. CM ने कहा "नीमच में मिला आशीर्वाद और स्नेह कभी भूल न सकूंगा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लोक कल्याण और प्रगति के ऐसे युग का सूत्रपात हुआ है, जिससे सभी के जीवन में सुखद बदलाव आ रहा है. इसकी झलक आज नीमच में मुस्कुराते चेहरों में भी दिखी.''

प्रदेश में मरीजों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''आज का दौर बदलते समय का दौर है. आज के दौर में एयर एंबुलेंस की जरूरत है और हम जल्‍द ही पूरे प्रदेश में एयर एम्बुलेंस की सुविधा देने वाले हैं, जिसके माध्‍यम से गरीब से गरीब आदमी भी जरूरत के अनुसार कम समय में अच्‍छे हॉस्पिटल तक पहुंच सकेगा.'' सीएम ने कहा कि ''औषधीय फसलों के मामले में नीमच एशिया की सबसे बड़ी मंडी है. जावद और नीमच के किसानों को सिंचाई की सुविधा देने के लिए 3200 करोड़ की लागत से नई 'चंबल सिंचाई परियोजना' शुरू की जाएगी.''

गांव के विकास से ही देश का विकास संभव

सीएम मुख्यमंत्री कहा कि ''हमारी सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निरंतर विकास के पहिए को आगे बढ़ा रही है. स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि अगर भारत का विकास करना है, तो हमें गांव का विकास करना होगा. इस दिशा में हमारी सरकार कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है. नीमच पुरुषार्थ और पराक्रम की धरती है. मालवा क्षेत्र में नीमच का स्थान सर्वोपरि है. मैं यहां की जनता को प्रणाम करता हूं.''

Also Read:

नीमच जिले के लिए की घोषणाएं

सीएम मोहन यादव ने नीमच के लिए कई घोषणाएं की. जिसमें नीमच का जाजू कन्या महाविद्यालय की भूमि पर स्टेडियम बनाया जाएगा. भादवा माता में 20 बेड का हॉस्पिटल खोला जाएगा. एयर एंबुलेंस की योजन भी स्वीकृत की है. मनासा के कुक्कड़ेश्वर में कॉलेज बनने और बाईपास बनाने की घोषणा की. वहीं, जावद क्षेत्र में सिंगोली के कॉलेज में पीजी की मान्यता दी है. जावद हॉस्पिटल 40 बेड का है उसको बढ़ाकर 100 बेड का किया गया है. जावद से मोरवन के लिए डबल रोड बनाने की स्वीकृति दी है. बंगाल बगीचे की समस्या हल करने की बात भी कही है. नीमच और जावद के लिए 3200 करोड़ की योजना, गांधीसागर का पानी किसानों के खेती में पहुंचेगा यह योजन भी स्वीकृत की है.

Last Updated : Feb 23, 2024, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details