झारखंड

jharkhand

लातेहार में नक्सलियों का उत्पात, कोयला ढुलाई कर रहे 5 हाइवा को किया क्षतिग्रस्त, चालकों को भी पीटा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 18, 2024, 10:49 AM IST

Naxalite attack on trucks transporting coal. लातेहार में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने कोयला ढुलाई कर रहे पांच हाइवा में तोड़फोड़ की. साथ ही हाइवा के चालकों के साथ मारपीट भी की. घटना के बाद ड्राइवरों में डर का माहौल है.

Naxal attack tubed colliery
Naxal attack tubed colliery

लातेहार में नक्सलियों का उत्पात

लातेहार:सदर थाना क्षेत्र के मुरूप गांव के पास जेजेएमपी नक्सलियों ने बीती रात कोयला परिवहन में लगे हाइवा वाहन को निशाना बनाकर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उग्रवादियों ने 5 गाड़ियों में तोड़फोड़ की और ड्राइवरों के साथ मारपीट भी की.

दरअसल, सामान्य दिनों की तरह बीती रात भी तुबेद कोलियरी से बालूमाथ कोल साइडिंग तक कोयला परिवहन के लिए हाइवा वाहन चल रहे थे. इसी दौरान जेजेएमपी के करीब 10 हथियारबंद नक्सली मुरूप गांव के नदी टोला के पास पहुंचे और वाहनों को रोक दिया. इस दौरान नक्सलियों ने ड्राइवरों के साथ मारपीट की और गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिये.

नक्सलियों ने 5 हाईवा के शीशे तोड़ दिये और आठ हाईवा की चाबी अपने साथ ले गये. इसके अलावा दो ट्रकों का कोयला भी सड़क पर बिखेर दिया. इस दौरान नक्सलियों ने ड्राइवरों को धमकी देते हुए कहा कि कोयले की ढुलाई बंद रखो नहीं तो परिणाम भुगतना पड़ेगा. इस घटना के बाद वाहन चालकों में डर का माहौल है. इस घटना के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि कोलियरी से लेवी वसूली के उद्देश्य से इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.

पुलिस टीम मौके पर पहुंची

इधर, रविवार की सुबह जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की. पुलिस अधिकारियों ने चालकों से भी पूछताछ की. इस संबंध में पूछे जाने पर लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

कोयला गिरने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित

नक्सलियों द्वारा हाइवा से कोयला सड़क पर गिराये जाने के कारण रविवार को इस सड़क पर वाहनों का परिचालन प्रभावित रहा. यह सड़क लातेहार जिला मुख्यालय को हेरहंज और बालूमाथ प्रखंड से जोड़ती है. इस कारण इस सड़क पर वाहनों का आवागमन काफी रहता है. सड़क पर कोयला गिरने से वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी हुई. हालांकि, पुलिस टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सड़क पर गिरे कोयले को हटाकर सड़क पर यातायात सामान्य कर दिया गया. नक्सलियों की इस कार्रवाई से इलाके में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें:लोहरदगा-गुमला सीमा पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, पांच वाहनों में लगाई आग

यह भी पढ़ें:लातेहार और चतरा सीमा पर नक्सलियों का तांडव, पुल निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों में लगायी आग

यह भी पढ़ें:लातेहार में नक्सलियों का उत्पातः भाकपा माओवादियों ने मशीनों को जलाया, मजदूरों के साथ की मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details