उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

IMS BHU Varanasi: 113 सीनियर रेजिडेंट के पद खाली, अब वैकेंसी निकालने की तैयारी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 4:53 PM IST

वाराणसी: बीएचयू के आईएमएस में सीनियर रेजिडेंट के खाली 180 पदों पर भर्ती के लिए दो बार विज्ञापन निकाला गया. इंटरव्यू के जरिए अभी तक 67 अभ्यर्थियों का चयन किया जा सका है. उसके बाद भी अभी तक आईएमएस में 113 सीटें खाली रह गई हैं.

Vacant post of senior resident in IMS BHU
IMS BHU में सीनियर रेजिडेंट के पद खाली

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आईएमएस (IMS BHU) में सीनियर रेजिडेंट के खाली 180 पदों पर भर्ती के लिए दो बार विज्ञापन निकाला गया. करीब 353 लोगों ने इसके लिए आवेदन भी किया. इसके लिए चार दिनों तक इंटरव्यू भी कराया गया. इसके बाद भी अभी तक लगभग आधे से अधिक सीटों को भरा नहीं जा सका है. इंटरव्यू के जरिए अभी तक 67 अभ्यर्थियों का चयन किया जा सका है. अभी भी आईएमएस में 113 सीटें खाली रह गई हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आईएमएस प्रशासन की तरफ से विज्ञापन फिर से निकाले जा सकते हैं.

ट्रॉमा सेंटर और मेडिसिन फैकल्टी के कई विभागों में अभी भी रिक्तियां:ट्रॉमा सेंटर और मेडिसिन फैकल्टी के कई विभागों में अभी आवेदन नहीं आ सके हैं. वहीं डेंटल, आयुर्वेद में लगभग पूरी सीट भर गई है. आईएमएस प्रशासन की ओर से 26 से 29 फरवरी तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया था. इस बीच 4 मार्च 2024 को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया गया था. इस सूची के मुताबिक, ट्रॉमा सेंटर सहित चारों जगहों पर केवल 67 सीनियर रेजिडेंट का ही चयन किया जा सका है. 180 पदों के लिए निकाले गए विज्ञापन के लिए 353 लोगों का ही आवेदन आया था.

कुल 353 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आईएमएस के मेडिसिन फैकल्टी में 96, ट्रॉमा सेंटर में 75, डेंटल फैकल्टी में 3 और आयुर्वेदिक फैकल्टी में 6 पद सीनियर रेजिडेंट के खाली थे. इन खाली पदों को भरने के लिए आईएमएस प्रशासन की ओर से 1अगस्त 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था. लेकिन इस विज्ञापन पर भर्तियां नहीं की जा सकी थीं. इसके बाद 30 नवंबर को फिर विज्ञापन निकाला गया. इस विज्ञापन के लिए चारों संकायों के लिए कुल मिलाकर 353 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसी आवेदन पर 26 से 29 फरवरी तक इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की गई थी.

रिक्तियां को भरने के लिए फिर निकलेंगे विज्ञापन:ट्रॉमा सेंटर में 75 खाली सीटों के बदले सिर्फ 29 की भर्ती हुई, मेडिसिन में 96 खाली सीटों के बदले सिर्फ 20 सीटों पर भर्ती हुई, डेंटल फैकल्टी में 3 खाली सीटों के बदले 3 पर भर्ती की गई है. वहीं, आयुर्वेद फैकल्टी में 6 खाली सीटों के बदले 5 सीटों पर भर्ती की गई है. आईएमएस प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी भी आईएमएस में 113 सीटें खाली रह गई हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आईएमएस प्रशासन की तरफ से विज्ञापन फिर से निकाले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :महल जैसी है आजमगढ़ यूनिवर्सिटी; हॉस्पिटल, जिम, स्टेडियम से लेकर शॉपिंग मॉल तक इसमें, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Last Updated : Mar 10, 2024, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details