उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रुचि वीरा पर बोले MP एसटी हसन, अखिलेश यादव मंच पर आने का निमंत्रण देंगे तो जनसभा में होंगे शामिल - MP ST Hasan on Ruchi Veera

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 1:28 PM IST

आज मुरादाबाद में अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेगें. इस पर एमपी एसटी हसन ने कहा है कि अखिलेश यादव खुद मुझसे बात करेंगे और मंच पर आने का निमंत्रण देंगे तभी वह जनसभा में शामिल होंगे वरना नहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुरादाबाद: लोकसभा के लिए 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए सभी राजनैतिक पार्टियों की तरफ से जनसभा की जा रही है. 12 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी के लिये वोट मांगे, तो आज रविवार को मुरादाबाद में पूर्व सीएम और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने का प्लान बनाया. करीब साढ़े 12 बजे हेलीकॉप्टर से वह मुरादाबाद पहुंचेंगे. अखिलेश यादव 2019 लोकसभा में मिली जीत को दोहराने के लिए सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में वोट करने के लिए अपील करेंगे.

MP एसटी हसन ने कहा अखिलेश यादव का करते है सम्मान, लेकिन जनसभा में नहीं होंगे शामिल

एसटी हसन नहीं होंगे शामिल: टिकट कटने से नाराज सांसद एसटी हसन का जनसभा शामिल होने पर अभी संचय बना हुआ है. उनका कहना है कि अगर अखिलेश यादव खुद मुझसे बात करेंगे और मंच पर आने का निमंत्रण देंगे तभी वह जनसभा में जाएंगे. क्योंकि टिकट कटने के बाद से अभी तक मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया है. मुगलपुरा थाना क्षेत्र राजकीय इंटर कालेज में होगी जनसभा. गठबंधन के बाकी दलों के पदाधिकारी भी अखिलेश यादव के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे. पूर्व सीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम. 15 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो मायावती अपने प्रत्याशी इरफान सैफी के लिए मुरादाबाद के रामलीला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगी.

इसे भी पढ़े-मुरादाबाद लोकसभा सीट; अब तक नहीं जीती कोई महिला, क्या सपा की रुचि वीरा तोड़ेंगी रिकॉर्ड - Lok Sabha Election 2024

अखिलेश यादव ने नहीं की है कोई बात:मुरादाबाद में 14 अप्रैल रविवार को समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में अखिलेश यादव चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वह साढ़े 12 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से मुरादाबाद पहुंचेंगे उनकी जनसभा मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में होगी. वही सपा सांसद एसटी हसन का इस बार लोकसभा से टिकट काट दिया गया है. इसके बाद से उनकी नाराजगी खत्म नहीं हो रही है. आज अखिलेश यादव की जनसभा में शामिल होने पर उन्होंने कहा, कि उनको इस प्रोग्राम की सूचना नहीं दी गई है. न ही उनकी इस बारे में किसी से बात हुई है.

अखिलेश यादव का करता हूं संम्मान:एसटी हसन ने इस पर आगे कहा कि जाहिर अखिलेश यादव मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष है. मैं उनका सम्मान करता हूं. अगर वह मुझे बुलाएंगे या मेरे घर आएंगे तो मैं यकीनी तौर पर उनके सम्मान के लिए जरूर जाऊंगा. मैं इतना भी बदतहजीब इंसान नहीं हूं कि वह मुझे बुलाए और मैं न जाऊ. वैसे मुझसे अभी तक कोई संपर्क नहीं किया गया है.

बता दें कि एसटी हसन का टिकट कटने के बाद रुचि वीरा को टिकट दिया गया था. इसके बाद एसटी हसन ने कहा था, कि वह रुचि वीरा के साथ किसी भी सूरत में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. वह पार्टी के साथ खड़े हैं पार्टी उन्हें किसी और लोकसभा में प्रचार के लिए भेज सकते हैं. एसटी हसन ने साफ कर दिया था, कि रुचि वीरा के साथ वह प्रचार में साथ नहीं खड़े होंगे.

यह भी पढ़े-मुरादाबाद में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, सपा प्रत्याशी रुचि वीरा समेत 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - Case Registered Against Ruchi Veera

ABOUT THE AUTHOR

...view details