झारखंड

jharkhand

सांसद निशिकांत दुबे का पलटवार, कहा- कांग्रेस के नेताओं में मुझे गाली देने की लगी है होड़, लोकसभा टिकट या मंत्री पद पाना मंशा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2024, 9:52 AM IST

MP Nishikant Dubey statement. सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने व्यंग्य किया है कि कांग्रेस के लोगों में मुझे गाली देने की होड़ मची है, आखिर इसके पीछे की मंशा मंत्री पद या लोकसभा टिकट पाना तो नहीं है.

MP Nishikant Dubey statement
MP Nishikant Dubey statement

गोड्डाः संथाल के नेताओं के बीच जुबानी जंग चलती रहती है. खासकर सांसद निशिकांत दुबे और कांग्रेस के दोनों विधायक प्रदीप यादव और दीपिका पांडे सिंह के बीच. झारखंड की मौजूदा राजनीतिक हालात की वजह से माहौल गरमाया हुआ है. जिसकी झलक पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयानो में दिख रही है.

बता दें कि झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सदन में कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह सांसद निशिकांत पर खूब बरसीं. उन्होंने गोड्डा सांसद को कॉर्पोरेट दलाल तक कह डाला और कहा कि राज्य में भाजपा को वही चला रहे हैं.

इस पर सांसद का जवाब ना आए कैसे मुमकिन है. सांसद निशिकांत दुबे ने भी सोशल मीडिया एक्स पर मैसेज पोस्ट करते हुए दीपिका पांडे और प्रदीप यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने मैसेज में लिखा है कि आजकल संथाल परगना के कांग्रेस विधायकों खासकर सीटी से लेकर दीदी तक होड़ मची है कि मुझे ज्यादा से ज्यादा गाली कौन दे सकता है. इसके पीछे की मंशा सरकार में मंत्री बनना या लोकसभा का टिकट पाना है. कांग्रेस पार्टी की मजबूरी है कि सीटी विधायक के ऊपर दुष्कर्म का केस सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दीदी के ऊपर टेंडर मैनेज करने के वीरेंद्र राम के साथ आरोप की एजेंसी जांच कर रही है. जय शिव

उन्होंने अपने अगले मैसेज में संथाल परगना के सभी विधायकों से बात कही है कि उनके इस पोस्ट को संभाल रखिए, झारखंड की राजनीति में उनकी कही बात सत्य होगी. समय का इंतजार करिए, आप लोगों को ना तो माया मिलेगी और ना ही राम

अपने एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि झामुमो और कांग्रेस के इशारे पर पिछले चार साल से बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा है. क्या बाबूलाल मरांडी जी आदिवासी नहीं हैं, उनका अपमान आदिवासी का अपमान नहीं है. उन्होंने सोरेन परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के विचरण करने वाले नेता आज खूंटी जा कर भी भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर नहीं गए. क्या सोरेन परिवार बिरसा मुंडा जी से भी बड़ा है या केवल सोरेन परिवार ही आदिवासी है. भ्रष्टाचारी का पैसा खोद कर लाएंगे. इंतजार करिए.

ये भी पढ़ेंः

सदन में राज्यपाल पर उठे गंभीर सवाल, भाजपा ने किया बचाव, निशिकांत दूबे को दीपिका ने कहा कॉर्पोरेट दलाल


ABOUT THE AUTHOR

...view details