मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कांग्रेस ने विदिशा में अधूरे रेलवे प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया, बीजेपी सरकार को बताया जिम्मेदार - MP Lok Sabha polls Vidisha

By PTI

Published : May 2, 2024, 5:21 PM IST

मध्यप्रदेश के विदिशा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने अधूरे पड़े रेलवे प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया है. बता दें कि विदिशा में डीजल लोकोमोटिव ट्रैक्शन अल्टरनेटर वर्कशॉप (DLTAW) परियोजना की आधारशिला रखी गई थी. लेकिन ये परियोजना अभी भी अधूरी पड़ी है.

MP LOK SABHA POLLS VIDISHA
कांग्रेस ने विदिशा में अधूरे रेलवे प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया (ETV BHARAT)

विदिशा (PTI)।मध्य प्रदेश के विदिशा में लोकोमोटिव ट्रैक्शन अल्टरनेटर वर्कशॉप शुरू नहीं करने के लिए कांग्रेस ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि इस परियोजना को लेकर पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज भी गंभीर थीं. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि परियोजना के लिए विदिशा के बाहरी इलाके में सागर बायपास के पास बड़ी वर्कशॉप का निर्माण किया गया था, लेकिन ये बगैर काम की ऐसी ही पड़ी है. यहां जाने वाली सड़क भी खस्ताहाल है. बता दें कि विदिशा में 19.38 लाख पात्र मतदाताओं में से 10.04 लाख पुरुष और 9.34 लाख महिलाएं हैं.

इलेक्ट्रॉनिक्स और संबद्ध इकाइयों का केंद्र बनाने का दावा

विदिशा सीट से कांग्रेस प्रताप भानु शर्मा का कहना है "भाजपा नेताओं के पास कोई दूरदृष्टि नहीं है और इसीलिए यह परियोजना इस हालत में है. यह एक रोजगार पैदा करने वाला विनिर्माण केंद्र बन सकता था. एक बार जब मैं निर्वाचित हो जाऊंगा, तो रेलवे से जमीन वापस लेकर इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और संबद्ध इकाइयों का केंद्र बना दूंगा.".बता दें कि प्रताप भानु शर्मा मैकेनिकल इंजीनियर से राजनेता बने और विदिशा से वह 1980 और 1984 में सांसद बने. इस बार शर्मा का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान से है. विदिशा में 7 मई को मतदान होना है.

ALSO READ:

अटल बिहारी वाजपेयी को टक्कर दे चुके हैं पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा, अब चेले शिवराज की बारी

मैं पद के लिए राजनीति में नहीं, चुनाव मेरे लिए जनता की सेवा, ETV भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले शिवराज

कांग्रेस प्रत्याशी के आरोप पर बीजेपी का पलटवार

इधर, कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा पर पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा के मीडिया सेल प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा "यह कांग्रेस ही है जिसने रेलवे के लिए कुछ नहीं किया और विपक्षी दल अब नरेंद्र मोदी सरकार को उपदेश देने में व्यस्त है. मोदी सरकार ने हाई स्पीड वंदे भारत सेवाओं और यात्रियों के लिए अन्य आधुनिक सुविधाओं की शुरुआत के साथ देश की रेलवे को विश्व स्तरीय बना दिया है."गौरतलब है कि 2015 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने विदिशा में डीजल लोकोमोटिव ट्रैक्शन अल्टरनेटर वर्कशॉप (DLTAW) की आधारशिला रखने के बाद कहा था कि उनका मंत्रालय और एमपी सरकार संयुक्त रूप से रेल सेवाओं को बढ़ाने वाली देश की पहली ऐसी कंपनी का नेतृत्व करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details