उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सांसद दुष्यंत गौतम सड़क हादसे में घायल, मेयर के यहां रात्रि भोज में जाते समय कार में वाहन ने मारी टक्कर - MP Dushyant Gautam accident

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 7:40 AM IST

Updated : Apr 30, 2024, 11:55 AM IST

भाजपा के महामंत्री और राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम का शाजहांपुर से दिल्ली जाते समय मुरादाबाद में एक्सीडेंट हो गया. इलाज के लिए उन्हें टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर विनोद अग्रवाल भी अस्पताल पहुंचे.

MP Dushyant Gautam accident
MP Dushyant Gautam accident

मुरादाबाद:भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम का मुरादाबाद दिल्ली मार्ग बाईपास पर एक्सीडेंट हो गया. उनकी इनोवा कार में दूसरी कार ने टक्कर मार दी. दुष्यंत गौतम को उपचार के लिए टीएमयू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति अभी सामान्य है. बता दें, कि वह अपनी कार से शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहे थे. मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल के यहां उन्हें रात्रि भोज कार्यक्रम में शामिल होना था. हादसे की जानकारी मिलने पर मेयर विनोद अग्रवाल भी अस्पताल पहुंच गए. करीब दो घंटे के इलाज के बाद सांसद को डिस्चार्ज कर दिया गया.

सांसद दुष्यंत गौतम सड़क हादसे में घायल,मुरादाबाद मेयर विनोद अग्रवाल ने दी जानकारी

राज्यसभा सांसद आज शाहजहांपुर के मिश्रीपुर में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अरुण कुमार सागर के समर्थन में अनुसूचित प्रबुद्व वर्ग सम्मेलन में शामिल होने के लिए गए थे. इसके साथ ही उन्होंने शाहजहांपुर के जिला कार्यालय पर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति में बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.

इसे भी पढ़े-झांसी में दर्दनाक हादसा: साढ़ू के साथ बाजार निकला था युवक, अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी बाइक, दोनों की मौत; 6 दिन पहले ही हुई थी शादी - Jhansi Road Accident

इस दौरान शाहजहांपुर से दिल्ली वापस जाते समय मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल के यहां उन्हें रात्रि भोज के लिए रुकना था. मुरादाबाद पहुंचने की सूचना मिलने पर मुरादाबाद पाकबड़ा हाइवे जीरो प्वाइंट पर विनोद अग्रवाल उनको लेने के लिए खड़े थे. तभी उनको हादसे की जानकारी मिली. उन्होंने तत्काल मुरादाबाद एसएसपी को इस हादसे की जानकारी दी और एम्बुलेंस को बुलाया. इसके बाद उन्हें टीएमयू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. हादसे की वजह से उन्हें अंदुरुनी चोट आई है. उनका एक्सरे और अल्ट्रासाउंड किया गया है. डॉक्टरों ने उन्हें एक हफ्ते तक 10 दिन का बेड रेस्ट बताया है.

यह भी पढ़े-भीषण सड़क हादसा: बस को ट्राले ने मारी टक्कर, बेटी की शादी करने जा रहे 21 लोग घायल - Road Accident In Auraiya

Last Updated : Apr 30, 2024, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details