मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कभी पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, अब बीजेपी में शामिल हो गये ये कांग्रेसी - Shashank Bhargava joins BJP

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 7:43 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 7:53 PM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस में जो टूट का सिलसिला शुरू हुआ है, उस पर अब तक विराम नहीं लग सका है. ताजा नाम कांग्रेस के पूर्व विधायक शशांक भार्गव का है जिन्होंने मंगलवार की शाम को भाजपा का दामन थाम लिया. शशांक भार्गव पिछले साल तब सुर्खियों में आ गये थे जब उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

Shashank Bhargava joins BJP
शशांक भार्गव बीजेपी में शामिल

भोपाल। कांग्रेस के पूर्व विधायक शशांक भार्गव ने मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. शशांक विदिशा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे हैं. शशांक भार्गव बीते साल सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद बीजेपी ने इनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी.

48 घंटे पहले तक राहुल राग अब बीजेपी में शामिल

विदिशा सीट से 2023 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे पूर्व विधायक शशांक भार्गव ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. ये सदस्यता बीजेपी की न्यू ज्वाइनिंग कैम्पेन का ही हिस्सा ही है. जिसमें अब तक पार्टी 16 हजार से ज्यादा कांग्रेसयों को बीजेपी की सदस्यता दिला चुकी है. हैरत की बात ये है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक शशांक भार्गव की सोशल मीडिया पोस्ट पर 48 घंटे पहले तक राहुल गाधी की गारंटियों का गुणगान हो रहा था. उन्होंने राहुल गांधी की वी पोस्ट शेयर की थी जिसमें कहा गया कि अगर कांग्रेस सरकार देश की सत्ता में आती है तो कांग्रेस तीस लाख सरकारी नौकरियां देगी. इसी तरह से उनके सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की गई सात घंटे पहले की पोस्ट में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का वीडियो है. लेकिन अब शशांक भार्गव कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

एमपी में 'बीजेपी भर्ती', दो महीने में 16 हजार कांग्रेसियों की हुई ज्वाइनिंग, सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा टूटा

कमलनाथ के करीबी सैयद जफर ने भी थामा BJP का दामन, कुल 64 नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी

वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश भटनागर कहते हैं "बीजेपी जिस रफ्तार से इस न्यू ज्वाइनिंग में जुटी है उससे एक मैसेज जनता के बीच जा रहा है कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो चुकी है जाहिर है इस कैम्पेन का लाभ बीजेपी को आम चुनाव में मिलेगा."

पीएम मोदी के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

पूर्व विधायक शशांक भार्गव बीते साल जुलाई महीने में पीएम मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सुर्खियों में आए थे. तब कांग्रेस विधायक रहते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. तब शशांक भार्गव का पुतला भी फूंका गया था और बाद में उन्होंने माफी भी मांगी थी. तब उन्होंने कहा था की "पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की मेरी कोई मंशा नहीं थी. मेरी जुबान फिसल गई और मुंह से गलत निकल गया." उन्होंने कहा कि जिसके लिए मैं पीएम मोदी से माफी चाहता हूं.

Last Updated :Mar 26, 2024, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details