मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP एटीएस ने गुजरात के सूरत में मारा छापा, अवैध हथियारों पर की कार्रवाई, 360 बैरल जब्त - mp ats raid in gujarat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 3:03 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 3:37 PM IST

मध्य प्रदेश की एटीएस टीम ने गुजरात के सूरत में दबिश दी. एमपी एटीएस टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तस्करों पर शिकंजा कसा. यहां एटीएस ने 360 बैरल जब्त किए हैं. बता दें दूसरे राज्यों से कच्चा माल मंगाकर हथियारों का निर्माण कराया जाता था.

MP ATS RAID IN GUJARAT
MP एटीएस ने गुजरात के सूरत में मारा छापा, अवैध हथियारों पर की कार्रवाई, 360 बैरल जब्त

भोपाल। मध्य प्रदेश में अवैध हथियारों के निर्माण व उनके विक्रय को लेकर मध्य प्रदेश एटीएस ने गुजरात के सूरत में दबिश दी. जहां 360 बैरल जब्त किए हैं. मामले में मार्च के महीने में मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में पकड़ाए अवैध हथियारों के तस्कर की निशानदेही पर गुजरात में कार्रवाई की गई है. अभी इस पूरे मामले में एटीएस की जांच पड़ताल जारी है. अवैध हथियारों के कारोबार के लिए बड़वानी जिले के सिकलीगर ने सूरत में एटीएस ने डेरा डाल रखा है.

एमपी में अवैध हथियारों के निर्माण करने वालों और तस्करों पर एटीएस का शिकंजा कसता जा रहा है. इसी कड़ी में एटीएस ने अब गुजरात के सूरत में दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की है. यहां से एटीएस ने पिस्टल में उपयोग की जाने वाली अच्छी लेथ मशीनों से बनी 360 बैरल जब्त की है. यह कार्रवाई बड़वानी जिले से हाल ही में गिरफ्तार किए गए एक सिकलीगर की निशानदेही पर की गई है. एटीएस ने पहली बार यह भी खुलासा किया है कि प्रदेश के बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर और धार जिलों के सिकलीगरों द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण में कच्चा माल दूसरे राज्यों से मंगवाया जा रहा है.

10 दिन पहले खरगोन में एटीएस ने मारा था छापा

एमपी एटीएस ने बड़वानी जिले के खेतिया थाना के ग्राम धावड़ी निवासी सरनाम सिंह (32 वर्ष) को हाल ही में अवैध हथियारों के कारोबार से जुड़े होने के मामले में सेंधवा से गिरफ्तार किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह अस्थायी रूप से सूरत के प्रभुनगर क्षेत्र में रहकर अवैध हथियारों के निर्माण में उपयोग होने वाले राॅ मटेरियल और बैरल की सप्लाई एमपी तक करता है. उसकी निशानदेही पर एटीएस ने टीम गठित कर सूरत के हरिनगर उधना में चल रहे योगेश इंजीनियरिंग वर्क्स पर दबिश दी. इस कार्रवाई में 360 बैरल जब्त की. बता दें कि करीब 10 दिन पहले ही एटीएस ने खरगोन जिले के सिग्नूर में अवैध हथियार निर्माण करने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए यहां से 434 बैरल जब्त की थी.

एमपी में कई जगह से थे अवैध हथियार

एमपी एटीएस ने 19 मार्च 2024 को खरगोन जिले के गोगांवा थाना क्षेत्र के सिग्नूर में चल रही अवैध आर्म्स फेक्ट्री पर दबिश देकर अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा किया था. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एटीएस ने खंडवा व सिग्नूर निवासी गुरुबख्त सिकलीगर को खरगोन से पकड़ा था. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर खरगोन के सिग्नूर में चल रही फैक्ट्री पर छापा मारा और पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पिस्टल में उपयोग की जाने वाली अच्छी क्वालिटी की बैरल, अन्य कलपुर्जे एवं रॉ मटेरियल अन्तर्राज्यीय स्तर पर जब्त किए थे. जांच में एटीएस को पता चला था कि प्रत्येक माह लगभग 500 से अधिक बैरल सूरत (गुजरात) से गुरुबख्त तक पहुंच रही थी.

एटीएस एसटीएफ भोपाल में मामला दर्ज कर आरोपी राहुल यादव व गुरुबख्त सिंह को गिरफ्तार किया गया था. इस फैक्ट्री से एटीएस ने पांच पिस्टल, दो अधबनी पिस्टल, आठ जिंदा राउंड, एक अधबनी बैरल, एक अधबनी अपर स्लाइड, चार फाइबर बट ग्रिप, 192 चेंबर बैरल, 96 शटर नाली चौकोर, एक आरी, एक ग्राइंडर, एक संडासी, एक कानस, एक छैनी, एक गोल कानस और लोहे की एक हथौड़ी जब्त की थी. खंडवा और सिग्नूर में पकड़ाए सिकलीगरों की निशानदेही पर ही एटीएस ने सेंधवा से सरनाम सिंह को गिरफ्तार किया.

यहां पढ़ें...

भिंड में हो रही थी अवैध हथियारों की डिलीवरी, पुलिस ने फेल किए मंसूबे, हथियारों के जखीरे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चुनावी समर में चंबल अंचल में होती है 'धांय-धांय', पुलिस के लिए मुसीबत बने अवैध हथियार

MP ATS तलाश कर रही कहां-कहां जुड़े हैं तार

एमपी के धार, बड़वानी, खरगोन एवं बुरहानपुर जिलों के सिकलीगरों के सक्रिय 17 डेरों में सिकलीगरों द्वारा अवैध हथियारों का निर्माण एवं विक्रय का कार्य किया जा रहा है. एटीएस, एमपी द्वारा अवैध हथियार निर्माण एवं विक्रय करने वाले मध्य प्रदेश एवं बाहरी राज्यों के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है. इसके अतिरिक्त ऐसे अन्तर्राज्यीय आतंकी उग्रवादी संगठनों व गिरोह, जो इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल कर किसी आतंकी एवं राष्ट्रविरोधी गतिविधि को अंजाम दे सकते हैं, उन पर भी एटीएस, सतत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Apr 4, 2024, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details