उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मां ही निकली कातिल, पहले बेटी का गला घोंटकर मार डाला, फिर जला दिया शव

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 6:36 AM IST

पुलिस ने 16 मार्च को हुई 18 वर्षीय युवती की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. मां ही बेटी की कातिल निकली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

फतेहपुर में मां ही निकली कातिल.

फतेहपुर:पुलिस ने 16 मार्च को हुई 18 वर्षीय युवती की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. बुधवार को पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के अभैया लक्ष्मणपुर में 16 मार्च को ईशा यादव की मौत हो गई थी. मृतका की मां कुसुमा देवी ने पुलिस को आत्महत्या की कहानी बताई थी, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात निकली है. इसके बाद मां से पूछताछ के बाद युवती की हत्या का खुलासा हुआ.

हत्या के बाद जला दिया था शव

पुलिस की पूछताछ में कुसमा ने बताया कि वह बेटी की शादी करना चाहती थी. बेटी शादी से इनकार कर रही थी. डराने के लिए बेटी का गला पकड़ा था. दबाव अधिक होने के चलते उसकी सांस रुक गई और उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसने डीजल डालकर शव जला दिया और फिर छेड़छाड़ की झूठी कहानी रची. आरोप लगाया कि गांव के दो युवकों की छेड़खानी से परेशान होकर बेटी ईशा ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने आरोपी माँ कुसुमा को जेल भेज दिया है.

जुर्म छिपाने को रची साजिश

मृतका की मां कुसुमा ने पुलिस को तहरीर दी थी कि गांव के चचेरे भाई उसकी बेटी से छेड़खानी करते थे. उस दिन भी बेटी का हाथ पकड़ा था. इससे परेशान होकर उसने आग लगा ली. पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ व जांच शुरू की तो दोनों युवक बेकसूर निकले. जांच में पता चला कि घटना वाले दिन दोनों युवक गांव में नहीं थे. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि मृतका के शरीर पर डीजल गला दबाने के बाद डाला गया. एसपी ने बताया कि मौत के बाद मृतका की मां ने उसके कपड़े भी बदल दिए थे. घटना की विधिवत जांच में दोनों युवकों को निर्दोष पाने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.

फरार होने की फिराक में थी

मृतका की मां कुसुमा के सम्बंध में पुलिस को सूचना मिली कि वह फरार होने की फिराक में है. वह हड़िया सलेमाबाद तिराहे के पास किसी के इंतजार में खड़ी है. इस पर चौकी प्रभारी हुसेनगंज विनोद कुमार, एसआइ ज्योति कौशिक, कांस्टेबल बृज मोहन व अमित कुमार की टीम ने पहुंचकर सुबह आठ बजे उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें : स्कूल की प्रिंसिपल ने दो महिला रसोइयों से कराई मालिश, VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details