राजस्थान

rajasthan

अपने दो बच्चों के साथ मां ने की आत्महत्या, 1 घंटे पहले ही ससुराल पहुंची थी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2024, 11:43 AM IST

Suicide in Balotra, राजस्थान के बालोतरा से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

Suicide in Balotra
घटनास्थल पर पुलिस की टीम

बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा जिले की समदड़ी थाना इलाके में एक विवाहिता ने घर में दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस ने तीनों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. मृतका के पीहर पक्ष की रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. बताया जा रहा है कि पीहर से 1 घंटे पहले ही विवाहिता अपने ससुराल पहुंची थी और उसके बाद घर में दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली.

समदड़ी थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया कि वालू गांव में मंगलवार की शाम को नखत कंवर (35) पत्नी भीम सिंह ने अपने बेटी पूजा कंवर (10) और बेटे जोगसिंह (7) के साथ घर में आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटना के वक्त महिला का पति काम पर गया हुआ था.

पढ़ें :पारिवारिक कलह से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि विवाहित नखत कंवर मंगलवार शाम 5:00 बजे ही अपने पीहर चौहटन से ससुराल आई थी और ससुराल आने के करीब 1 घंटे बाद ही उसने घर में अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. विवाहिता का पति भीम सिंह जब शाम को अपने काम से लौटा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सूचना समदड़ी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को समदड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

समदड़ी थानाधिकारी महेश गोयल के ने आगे बताया कि महिला और उसने बच्चो की मौत हुई है. प्रथम दृष्टिया यह आत्महत्या है. आत्महत्या करने के पीछे के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच की जा रही है. तीनों के शव मोर्चरी में रखवाकर पुलिस ने उक्त घटना की सूचना मृतका के पीहर पक्ष को दी है. पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details