भोपाल।लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों में कई की संपत्ति करोड़ों में है, तो कई लखपति हैं. कई उम्मीदवारों पर लाखों का कर्ज है, तो कई पर करोड़ों का कर्ज है, लेकिन देनदारी के मामले में मुरैना से बीएसपी उम्मीदवार रमेश गर्ग के आगे कोई नहीं टिकता. बीएसपी उम्मीदवार पर 351 करोड़ की देनदारी है. टिकट न मिलने से नाराज होकर वे बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उनकी देनदारी का रिकॉर्ड चर्चा का विषय बना हुआ है.
कौन है सबसे कर्जदार उम्मीदवार
मुरैना की राजनीति में रमेश गर्ग बीजेपी और कांग्रेस दोनों में सक्रिय रहे हैं. फिलहाल बहुजन समाज पार्टी से मुरैना से लोकसभा के उम्मीदवार हैं. इसके पहले कांग्रेस में सक्रिय थे. टिकट की मांग पूरी न होने पर पार्टी छोड़ हाथी पर सवार हो गए. रमेश गर्ग क्षेत्र के उद्योगपति हैं, वे केएस इंटरप्राइजेस, केएस फूड में पार्टनर हैं. चुनाव के दौरान दाखिल किए गए घोषणा पत्र में गर्ग ने अपनी करोड़ों की देनदारी बताई है.
लोन के मामले में सीबीआई डाल चुकी छापा
केएस ऑयल्स के संचालक रमेश चंद्र गर्ग पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. यह मामला एसबीआई बैंक द्वारा केएस ऑयल्स को दिए गए ऋण में धोखाधड़ी करने के मामले में दर्ज कराया गया था. बताया जाता है कि एसबीआई का 938.81 करोड़ रुपए नहीं चुकाने के मामले में एसबीआई ने यह शिकायत दर्ज कराई थी. बैंक फ्रॉड के मामले में 2020 में सीबीआई ने उन पर छापामार कार्रवाई भी की थी, हालांकि गर्ग ने इस राजनीति से प्रेरित मामला बताया था.