झारखंड

jharkhand

रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से 11.45 लाख बरामद, आयकर विभाग की टीम कर रही जांच - Money recovered from car in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 14, 2024, 4:54 PM IST

रांची में वाहन चेकिंग के दौरान11.45 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. इस बारे में पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को जानकारी दे दी है जो मामले में जांच कर रही है.

MONEY RECOVERED FROM CAR IN RANCHI
MONEY RECOVERED FROM CAR IN RANCHI

रांची:राजधानी रांची में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लालपुर इलाके से 11.45 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. बरामद पैसे पंडरा बाजार समिति के एक कारोबारी का बताया जा रहा है.

कार से बरामद हुआ पैसा

गौरतलब है कि पूरे राज्य में लोकसभा चुनाव को लिलार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में भी लालपुर पुलिस के द्वारा रविवार को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक कार को चेक किया गया तो उसमें से 11.45 लाख नगद रूपये बरामद किए गए. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है, ताकि अवैध हथियार, शराब और नगद सहित दूसरे चीजों को बरामद किया जा सके. इसी कड़ी में लालपुर इलाके से चेकिंग के दौरान 11.45 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

आयकर अधिकारी कर रहे हैं जांच

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बरामद पैसे की जानकारी आयकर विभाग को भी दी गई है. आयकर की टीम लालपुर थाने पहुंच कर पैसे के बारे में तहकीकात कर रही है.

उचित प्रमाण देना होगा

पुलिस के अनुसार बरामद पैसे रांची के पंडरा बाजार समिति में कारोबार करने वाले एक कारोबारी का है. कारोबारी ने पुलिस को बताया है कि पैसे खूंटी से वसूल कर लाया जा रहा था, सभी पैसे कारोबार के हैं और उनके उचित प्रमाण भी हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. कारोबारी के द्वारा पैसे का उचित प्रमाण देने के बाद उसे आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के बाद छोड़ भी जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

पलामू में गाड़ी से 15 लाख कैश बरामद, जांच में जुटी पुलिस

लातेहार में 5 लाख 65 हजार रुपए बरामद, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details