दिल्ली

delhi

मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों पर हमला कर लोकतंत्र पर गहरा आघात किया है: श्रीनिवास बी वी - INDIAN YOUTH CONGRESS SRINIVAS B V

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 22, 2024, 5:35 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 7:12 PM IST

INDIAN YOUTH CONGRESS PROTEST: राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

केंद्र सरकार के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
केंद्र सरकार के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री आगबबूला हैं. सुप्रीम कोर्ट के इस तमाचे के बाद देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और युवा कांग्रेस के बैंक खातों को चुनाव से ठीक पहले सील कर दिया है.

प्रधानमंत्री ने पहले विपक्षी नेताओं के पीछे ED, IT, CBI को भेजा. कइयों को गिरफ्तार किया, राजनीतिक दलों को तोड़ा और अब कांग्रेस पार्टी और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को चुनावों के ठीक पहले फ्रीज कर दिया गया है. ये लोकतंत्र पर हमला नहीं तो और क्या है?

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने SC से अपनी अर्जी वापस ली, निचली अदालतों में केजरीवाल कहेंगे अपनी बात

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने यह भी कहा कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है. मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बैंक खातों पर तालाबंदी कर लोकतंत्र पर गहरा आघात किया है. उन्होंने यह भी कहा कि बैंक खाते तो भाजपा के फ्रीज होने चाहिए, क्योंकि जो असंवैधानिक कॉर्पोरेट बांड उन्होंने अपने खातों में डाल रखे हैं, वे सुप्रीम कोर्ट के अनुसार असंवैधानिक हैं. हमारे खातों में कार्यकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन डोनेशन से जुटाया गया पैसा है. इसे इनकम टैक्स और मोदी सरकार कैसे फ्रीज कर सकती है. इस कदम से स्पष्ट है कि अब हमारे देश में लोकतंत्र नहीं रहा. ऐसा लगता है देश में 'वन पार्टी सिस्टम' लाने का प्रयास किया जा रहा है.

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने यह भी कहा कि जैसा हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है. हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं और न झुकेंगे. भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जी-जान से लड़ेगा. इस दौरान अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी के नेतृत्व में प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डिटेन कर लिया.

यह भी पढ़ें-ED ने केजरीवाल को बताया शराब घोटाले का किंगपिन, सीएम बोले- मेरा जीवन देश को समर्पित



Last Updated :Mar 22, 2024, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details