मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जान पर भारी पड़ रही तकनीक, सतना में चार्ज पर लगाते वक्त मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट, दो मासूम झुलसे - Mobile Battery Blast in Satna

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 7:24 PM IST

सतना में मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट होने से दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए हैं. मोबाइल की बैटरी निकालकर चार्ज पर लगाते समय यह हादसा हुआ है. दोनों मासूमों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

MOBILE BATTERY BLAST IN SATNA
जान पर भारी पड़ रही तकनीक, सतना में चार्ज पर लगाते वक्त मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट, दो मासूम झुलसे

सतना में चार्ज पर लगाते वक्त मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट

सतना।आजकल की तकनीक ने जहां लोगों के कई काम आसान कर दिए हैं, तो वहीं इन तकनीकी का खामियाजा भी लोगों को भुगतना पड़ रहा है. एमपी के सतना जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. मोबाइल की बैटरी फटने से दो मासूम बालक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मोबाइल की बैटरी निकाल कर क्लिप चार्जर में चार्ज लगाते समय अचानक बैटरी ब्लास्ट हो गई. घटना में दो मासूम जख्मी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है.

सतना में मोबाइल की बैटरी हुई ब्लास्ट

मोबाइल आपके लिए कितना घातक हो सकता है. इसका एक जीता जागता उदाहरण मैहर जिले के खैरा ग्राम से सामने आया है. जहां मोबाइल की बैटरी निकाल कर दो मासूम बच्चे उसे क्लिप चार्जर में चार्ज के लिए लगा रहे थे. इसी दौरान अचानक से बैटरी ब्लास्ट हो गई और ब्लास्ट होते ही शुभम साहू उम्र 10 वर्ष और श्रीकृष्ण साहू उम्र 10 वर्ष दोनों मासूम बैटरी की जद में आ गए. दोनों के हाथ की उंगलियों और चेहरे में चोट आई है. जब दोनों मासूम जोर-जोर से चिल्लाने लगे, तभी दौड़कर परिजन घर के अंदर आए तो देखा कि दोनों के हाथों से खून की धार बह रही थी. आनन-फानन में परिजन दोनों मासूम बच्चों को उपचार के लिए मैहर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

यहां पढ़ें...

मोबाइल की बैटरी में धमाका होने से महिला घायल, ब्लास्ट की वजह चौंकाने वाली

बात करते-करते गर्म होने लगा मोबाइल फोन, नीचे फेंकते ही ब्लास्ट, सुनें- कैसे बाल-बाल बचा ग्रामीण

दोनों बच्चों की उंगलियां झुलसी

दोनों मासूम बच्चे सतना जिला अस्पताल पहुंचे. जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है. बैटरी का ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि दोनों की उंगलियां इस कदर घायल हुई की देखने वालों की रूह कांप की गई. अगर आप अपने बच्चों को मोबाइल या उसके किसी पार्ट्स को दे रहे हैं, तो सावधानी जरूर बरतें. अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है. बता दें दोनों मासूम बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details