राजस्थान

rajasthan

विधायक डॉ शैलेश सिंह बोले- 'गंगाजल अभियान' अपने राजनीतिक फायदे के लिए चलाया जा रहा - MLA targets Jat Samaj leaders

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 11:31 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 11:46 PM IST

केंद्र में ओबीसी आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से नाराज भरतपुर-धौलपुर के जाट समाज की ओर से भाजपा के खिलाफ खोले गए मोर्चे पर विधायक शैलेश सिंह ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि 'गंगाजल अभियान' राजनीतिक फायदे के लिए चलाया जा रहा है.

MLA Dr Shailesh Singh
विधायक डॉ शैलेश सिंह

भाजपा के खिलाफ मतदान पर बोले विधायक शैलेश सिंह.

भरतपुर.केंद्र में ओबीसी आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी नहीं होने के बाद भरतपुर-धौलपुर के जाट समाज ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मतदान करने के लिए गंगाजल अभियान छेड़ दिया है. अब भाजपा के डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह ने जाट समाज के नेताओं पर निशान साधा है. डॉ शैलेश सिंह ने कहा है कि गंगाजल अभियान जाट आरक्षण के लिए नहीं बल्कि अपने राजनीतिक लाभ के लिए चलाया जा रहा है. कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव में जाट समाज की नाराजगी को दूर करने के लिए अब भाजपा ने जाट नेताओं को ही मैदान में उतार दिया है.

डॉ शैलेश सिंह ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर-धौलपुर के जाटों को केंद्र में ओबीसी आरक्षण दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया है. अब ओबीसी आयोग ने दोनों जिलों के जाटों को केंद्र में आरक्षण के लिए लीगल ओपिनियन मांगा है. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. सब कुछ सकारात्मक दिशा में काम हो रहा है. केंद्र में वार्ता के बाद इन्हीं जाट नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार का आभार जताया था, जो आज अपने बयान से पलट कर भाजपा के खिलाफ मतदान करने की बात कर रहे हैं. कुछ लोग हैं जो अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए समय-समय पर बयान बदलते रहते हैं.

पढ़ें:भरतपुर में जाटों ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा, आरक्षण के नाम पर धोखा देने का लगाया आरोप

डॉ शैलेश सिंह ने कहा कि दोनों जिलों के जाटों को केंद्र में आरक्षण दिलाने के लिए किए गए प्रयासों में कोई कमी नहीं रही. हमने भरसक प्रयास किया, लेकिन विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बीच में समय बहुत कम था. आचार संहिता लग गई जिसकी वजह से हम काम पूरा नहीं कर पाए. डॉ शैलेश ने कहा कि ये एक दिन तो मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं और दूसरे दिन गंगाजल अभियान चलाते हैं. तो निश्चित रूप से ये गंगाजल अभियान आरक्षण के लिए नहीं बल्कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए चला रहे हैं.

पढ़ें:दिल्ली पहुंचा जाट आरक्षण संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, आज OBC आयोग में होगी वार्ता, महापड़ाव 28वें दिन भी जारी

डॉ शैलेश सिंह ने कहा कि यदि कोई जाट समाज का ठेका ले ले, तो जाट समाज किसी ठेकेदार के पीछे चलने वाला समाज नहीं है. बल्कि यह बहुत ही समझदार समाज है. जाट समाज की पहचान हनुमान भक्त के रूप में होती है और हनुमान जी श्री राम के चरणों में निवास करते हैं. जाट समाज सभी समाजों को साथ लेकर चलने वाला समाज है. जाट समाज ने हमेशा से भाजपा को पुरजोर समर्थन दिया है.

पढ़ें:आरक्षण की मांग को लेकर कुशवाहा समाज धरने पर, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

विधायक डॉ शैलेश सिंह ने कहा कि मैं जाट समाज से अपील करूंगा कि किसी छोटी बात में आकर भ्रमित होने की जरूरत नहीं है. हमारे युवाओं का भविष्य कौन सी सरकार उज्ज्वल कर सकती है, यह सोचकर निर्णय ले. गौरतलब है कि केंद्र में भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से खफा समाज ने भाजपा के खिलाफ मतदान का ऐलान किया है. साथ ही भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने गांव-गांव जाकर लोगों को गंगाजल हाथ में लेकर शपथ दिलाने और भाजपा के खिलाफ मतदान करने का अभियान छेड़ दिया है.

Last Updated : Mar 23, 2024, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details