राजस्थान

rajasthan

कार में सवार होकर आए बदमाशों ने सरपंच के घर पर कर दी अंधाधुंध फायरिंग - Firing In Khairthal

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 9:53 AM IST

खैरथल के सोडावास सरपंच के निवास पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

FIRING IN KHAIRTHAL
बदमाशों ने सरपंच के घर पर कर दी अंधाधुंध फायरिंग

खैरथल.जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के सोडावास गांव के सरपंच सीमा सरजीत चौधरी के निवास पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई. हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन घर के कई सामानों को नुकसान पहुंचा है. सोडावास गांव में तीन माह में फायरिंग की यह तीसरी घटना है.

सोड़ावास सरपंच सीमा के पति सरजीत चौधरी ने बताया कि वो गुरुवार की शाम अपने निवास पर ही थे. एक कार में आए करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. फायरिंग में हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर के बाहर खड़ी सरपंच की गाड़ी और मकान के आगे लगे शीशों को नुकसान पहुंचा है. फायरिंग की सूचना पर डीएसपी किशनगढ़ बास राजेंद्र सिंह, किशनगढ़ बास थाना प्रभारी जितेंद्र शेखावत और मुंडावर थाना प्रभारी राजीव डूडी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पूर्व विधायक मनजीत चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उच्च अधिकारियों से बात की.

किशनगढ़ बास डीएसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सोड़ावास सरपंच सीमा चौधरी के घर पर बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई थी, जिसकी सूचना पर पुलिस गांव में पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी नेताओं के बीच फायरिंग का मामला, भाजयुमो जिला अध्यक्ष भूपेंद्र समेत 4 गिरफ्तार - Firing Between BJP Leaders

सोडावास में फायरिंग की यह तीसरी घटना : सरपंच के घर हुई फायरिंग से पहले सोडावास में दो बार ओर फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी है. दो दिन पूर्व शराब ठेके के पास फायरिंग होने की घटना की रिपोर्ट मुंडावर पुलिस थाने में दर्ज हुई है. इससे पहले करीब तीन माह पहले भी इसी सरपंच पति के कार्यालय पर बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस के हाथ आज तक खाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details