बिहार

bihar

बेतिया में दबंगों ने मां-बेटी पर फेंका तेजाब, जमीन विवाद में घटना को दिया अंजाम - Acid Attack In Bettiah

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 5:20 PM IST

Bettiah Acid Attack: बिहार के बेतिया में जमीन विवाद में बदमाशों ने मां-बेटी के ऊपर तेजाब डाल दिया. लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों मां-बेटी का इलाज बेतिया के जीएमसीएच में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में एसिड अटैक
बेतिया में एसिड अटैक

बेतियाःबिहार के बेतिया में एसिड अटैक की घटना सामने आयी है. घटना मुफ्फसील थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. जमीन विवाद में बदमाशों ने एक मां-बेटी के ऊपर एसिड फेंक दिया है. दोनों को गंभीर हालत में जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

लड़की की हालत नाजुकः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़िता का पड़ोसी से जमीन का विवाद चल रहा है. इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. एक पक्ष ने मां-बेटी दोनों पर तेजाब फेंक दिया है. लड़की का चेहरा बुरी तरह से झूलस गयी है. लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है.

पति को बचाने गई तो किया हमलाः लड़की की मां की हालत ठीक है. उसने बताया कि "जमीनी विवाद में मारपीट हो रही थी. मेरे पति को दबंगों द्वारा पीटा जा रहा था. जब मैं और मेरी बेटी उन्हें बचाने गए तो दबंगों ने हमलोगों के ऊपर तेजाब फेंक दिया. जिससे मैं और मेरी बेटी झुलस गई. मेरी बेटी तेजाब से ज्यादा जल चुकी है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है."

आरोपी मौके से फरारः एसिड अटैक की घटना सामने आते ही आसपास में हड़कंप मच गया. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

"पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. दोनों घायलों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. तेजाब फेंकने वाले फरार हो गए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं."- ज्वाला सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंःगोपालगंज में जमीन विवाद में मारपीट के बाद तेजाब से हमला, एक की मौत, 2 लोग झुलसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details