बहरोड.नीमराना अभिभाषक संघ की बैठक के बाद वकील के साथ थाने में बदसलूकी के आरोप के मामले में विरोध जताया गया. अभिभाषक संघ के सचिव राजू शर्मा ने बताया कि सोमवार को अभिभाषक संघ नीमराना की बैठक आयोजित हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अभिभाषक संघ के सदस्य एडवोकेट अशोक डिंडोरिया के साथ नीमराना पुलिस थाने में गाली गलौच और अभद्र व्यवहार के आरोपों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
दोषी पाए जाने पर होगा कार्रवाई : नीमराना एएसपी शालिनी राज ने बताया कि सोमवार दोपहर को नीमराना बार संघ के सदस्य आए थे, जिन्होंने नीमराना थाना प्रभारी सहित दो सिपाहियों की शिकायत दी थी. मामले में जांच की जाएगी, अगर थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.