उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बनारस में बसा मिनी पंजाब : सजने लगा संत रविदास का बेगमपुरा, अलग-अलग राज्यों के हिसाब से टेंट सिटी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 12:11 PM IST

वाराणसी में संत रविदास के गांव बेगमपुरा में जयंती (Varanasi Sant Ravidas Jayanti Program) को लेकर खास तैयारी की जा रही है. देश के अलावा विदेश से भी अनुयायी जुटेंगे.

Varanasi Sant Ravidas Jayanti Program
Varanasi Sant Ravidas Jayanti Program

Varanasi Sant Ravidas Jayanti Program

वाराणसी :संत रविदास के गांव बेगमपुरा में 125 अलग-अलग टेंट में भारत के एकाग्र होने की तस्वीर नजर आने लगी है. यहां बाकायदा अलग-अलग टेंट में अलग-अलग राज्यों के लोग निवास करेंगे. इससे लघु भारत की परिकल्पना साकार होगी. सीर गोवर्धनपुर में संत रविदास मंदिर के आसपास टेंट सिटी सज रही है. एक टेंट में लगभग 150 से 200 श्रद्धालु ठहरेंगे. पंजाब से जत्थेदारों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. बनारस में 24 फरवरी को संत रविदास की जयंती मनाई जाएगी. ऐसे में भव्य तरीके से तैयारियां चल रहीं हैं.

Varanasi Sant Ravidas Jayanti Program

विदेश से भी आएंगे अनुयायी :संत रविदास की 647वीं जयंती पर गुरु चरणों की रज पाने के लिए देश से तो अनुयायी आ ही रहे हैं, मगर विदेशों में भी रहने वाले संत रविदास के अनयायियों का आना भी शुरू हो गया है. देश के अलग-अलग राज्यों से लोग सीर गोवर्धन पहुंचेंगे. संत रविदास की जयंती के भव्य कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसाद पाएंगे. इसके लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. बनारस में संत रविदास के सपनों का गांव बेगमपुरा हकीकत के धरातल पर उतर रहा है. यहां बाकायदा 125 अलग-अलग टेंट तैयार किए जा रहे हैं. बांस-बल्ली की सहायता से ये टेंट बनाए जा रहे हैं. देश-विदेश से आने वाले अनुयायियों को ठहरे का मौका मिलेगा.

Varanasi Sant Ravidas Jayanti Program



अलग-अलग राज्यों के हिसाब से टेंट सिटी :माघ पूर्णिमा पर संत रविदास की जयंती मनाई जाएगी. गुरु की जयंती मनाने के लिए देश-दुनिया के अनुयायी यहां पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में संत रविदास के सपनों का गांव बेगमपुरा बसाने के लिए टेंट सिटी बनाया जा रहा है. संत रविदास मंदिर से लेकर लौटूबीर तक के एक किलोमीटर के दायरे में ये टेंट सिटी बन रही है. सभी राज्यों के हिसाब के अलग-अलग टेंट सिटी तैयार हो रही है. पंजाब, हरियाणा, जम्मू, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ ही अन्य राज्यों के अनुयायियों के लिए टेंट सिटी तैयार हो रही है. इस दौरान कुल 125 और इससे अधिक टेंट तैयार हो रहे हैं. इसको लेकर वाराणसी जिला प्रशासन भी जुटा. पंजाब में काफी संख्या में अनुयायी रहते हैं. हर साल वे यहां आते हैं. इसे देखते हुए उनके लिए खास अंदाज में टेंट सिटी को डिजाइन किया गया है.

Varanasi Sant Ravidas Jayanti Program

बिजली-पानी आदि की हो रही व्यवस्था :बता दें कि सीर गोवर्धन में संत रविदास की जयंती के अवसर पर मेला लगाया जाना है. ऐसे में उसको लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं. मेला क्षेत्र में बिजली और पानी की व्यवस्था को लेकर भी तैयारी चल रही है. जिससे कि किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े. संत रविदास जन्मस्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पूरी तैयारियां की जा रहीं हैं. इतना ही नहीं टेंट सिटी के अलावा होटलों की भी बुकिंग की जा रही हैं. ट्रस्ट की तरफ से इन होटलों में विदेशी (एनआरआई) अनुयायियों के अलावा अलग-अलग राज्यों से आने वाले संतों और भक्तों के लिए बुकिंग की जा रही है. इसके लेकर भी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

Varanasi Sant Ravidas Jayanti Program
Varanasi Sant Ravidas Jayanti Program



संत रविदास की प्रतिमा का लोकार्पण :सीर गोवर्धन में होने वाले आयोजन में इस बार पहले की अपेक्षा अधिक भव्यता देखने को मिलेगी. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही वे संत रविदास की सबसे बड़ी प्रतिमा का भी लोकार्पण करेंगे. इसको लेकर भी जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सीर गोवर्धन में तैयारियों को लेकर समीक्षा भी की है. मेला क्षेत्र में सड़कों का चौड़ीकरण करने, विद्युत पोल बदलने और नाला बनाने जैसे काम तेजी से किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के होने और फिर संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किए जाने को लेकर अनुयायियों की संख्या अधिक रहने वाली है.

यह भी पढ़ें :यूपी के खिलाड़ियों को पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा, मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम का करेंगे शुभारंभ, जानिए खासियत

पीएम मोदी वाराणसी दौरा, शहर में 2 दिन नहीं कटेगी बिजली, सड़कों पर नहीं नजर आएंगे गड्ढे

ABOUT THE AUTHOR

...view details