उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अब शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के नाम से जाना जाएगा मेट्रो स्टेशन, यूपीएमआरसी ने बदला बसई स्टेशन का नाम

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 11:05 PM IST

आगरा में बसई मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया (martyr Captain Shubham Gupta) गया है. यह मेट्रो स्टेशन अब शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से एक लैटर भी जारी कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा :उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा के एक और मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया है. सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने बसई मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर अब शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन कर दिया है. शुक्रवार को इसकी पुष्टि यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने की है. यूपी सरकार के मिले पत्र यूपीएमआरसी ने ये कदम उठाया है. बता दें कि, आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता ने जम्मू कश्मीर के राजोरी में आतंकवादियों से डटकर लोहा लिया था. 22 नवंबर 2023 को आतंकियों से मुठभेड़ में कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हो गए थे. उनके सम्मान में पूरा शहर उमड़ा था.

शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता (फाइल फोटो)

जनप्रतिनिधियों ने उठाई थी मांग :बलिदानी शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के परिवार से बातचीत के बाद आगरा के विधायक, सांसद और मंत्रियों के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने बसई मेट्रो स्टेशन का नाम शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन करने की मांग की थी. सीएम योगी से मिलकर अपनी मांग रखी थी. जिस पर ही सीएम योगी से बसई मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन करने की बात कही थी. जिस पर ही सीएम योगी से बसई मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन किया है. इस बारे में बलिदानी के पिता डीजीसी बसंत गुप्ता ने खुशी जताई है. उनका कहना है कि, बेटा बहादुर था. वो देश पर कुर्बान हुआ है. उसके बलिदान पर मुझे गर्व है.


जारी पत्र

जल्द लिख जाएगा नया नाम :उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि, शासन ने बसई स्टेशन का नाम कैप्टन शुभम गुप्ता रखने का निर्देश दिए हैं. मेट्रो स्टेशन पर दो-तीन दिन में स्टेशन पर बोर्ड लगाया जाएगा.

पहले बदला था इस मेट्रो स्टेशन का नाम :बता दें कि, यूपीएमआरसी ने जब मेट्रो का काम शुरु किया तो बिजलीघर मेट्रो स्टेशन नाम था. इस पर आगरा छावनी के विधायक पूर्व मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश और हिंदूवादी संगठनों ने बिजलीघर मेट्रो स्टेशन का नाम श्रीमनकामेश्वर मंदिर करने की मांग उठाई. जिस पर यूपी सरकार ने जामा मेट्रो स्टेशन का बदलकर नाम श्रीमनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन कर दिया है.

यह भी पढ़ें : जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के नाम पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने डॉ.आंबेडकर चौक नाम रखने की मांग की

यह भी पढ़ें : आगरा की जामा मस्जिद फिर चर्चा में आई, जानें क्या है पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details