बिहार

bihar

नालंदा में किराना दुकान में लगी भीषण आग, घटना में 10 लाख का सामान जलकर राख - Fire In Nalanda

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 1:06 PM IST

Fire In Nalanda: नालंदा में एक किराना दुकान में अचानक आग लग गई. इस हादसे में लगभग 10 लाख का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, आग लगी की घटना की सूचना हरनौत थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर दमकल गाड़ी के साथ पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया.

Fire In Nalanda
नालंदा में किराना दुकान में लगी भीषण आग

नालंदा: बिहार के अलग-अलग जिलों से प्रतिदिन भीषण अगलगी की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आ रही. जहां जिले के हरनौत थाना क्षेत्र बाजार स्थित पटेल नगर मोहल्ले में मंगलवार सुबह एक किराना दुकान में अचानक आग लग गई. इस अगलगी की घटना में दुकान में रखे लगभग 10 लाख रुपए का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.

घर में ही खोल रखी थी दुकान: वहीं, घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. हादसे के संबंध में पीड़ित दुकानदार अजय कुमार ने बताया कि उसने अपने घर में ही किराना का दुकान खोल रखा था, जिससे अपना औप अपने परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था. वह हर रोज की तरह सोमवार रात 10 बजे दुकान बंद कर घर में सोने चला गया था. तभी, मगंलवार सुबह करीब 3 बजे दुकान से अचानक धुआं निकलने लगा. इसके बाद पड़ोसी ने शोर मचाना शुरू किया तो नींद खुला तो देखा की दुकान में आग लगी हुई है.

दमकल की गाड़ी लेकर पहुंची पुलिस: आग ने धीरे-धीरे दुकान समेत पूरा घर को अपने चपेट में ले लिया. घटना के कारण लोगों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद किसी ने इसकी सूचना हरनौत थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस अपने साथ दमकल की टीम को लेकर भी पहुंची. जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया.

3 घंटे बाद पाया काबू: विभाग के कर्मियों ने 3 घंटे के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक दुकान का सामान एवं घर का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है. घटना की सूचना मिलते ही अंचला अधिकारी सोनू कुमार घटना की जानकारी ली.

"सूचना मिलते ही दो छोटी एवं एक बड़ी दमकल गाड़ी को मौके पर भेज दिया गया था. 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित दुकानदार द्वारा लिखित आवेदन देने पर जांच की जाएगी." - मो. अबू तालिब अंसारी, हरनौत थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- जमुई में शॉर्ट सर्किट से शिक्षा विभाग में लगी आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख - Fire In Jamui

ABOUT THE AUTHOR

...view details