उत्तराखंड

uttarakhand

अल्मोड़ा के गोविंदपुर में दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, दमकल टीम के छूटे पसीने - Fire in Almora Odela village

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 28, 2024, 9:28 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 9:34 PM IST

Fire in Almora Odela village, Fire in Almora two storey house अल्मोड़ा के गोविंदपुर में दो मंजिला मकान में आग लग गई. जिससे मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया. दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Etv Bharat
दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग

दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग

अल्मोड़ा: दौलाघट क्षेत्र के गोविंदपुर ओडेला गांव में एक दो मंजिला मकान में आग लग गई. मकान में आग इतनी भयंकर थी कि दो मंजिला लकड़ी पत्थरों से बना मकान कुछ ही घंटों में पूरा जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंच कर दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

रविवार को अचानक अडेला गांव गोविंदपुर स्थित एक पत्थर की छत वाले दो मंजिला मकान (बाखली) में आग लग गई. मकान में आग लगने की जानकारी जब लोगों को हुई तो ग्रामीणों ने घरों से पानी लाकर उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भड़कती चली गई. आग को भड़कता देख ग्रामीणों ने फायर सर्विस को दूरभाष से सूचना दी. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र और लीडिंग फायरमैन किशन सिंह ने बताया वह फायर यूनिट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर जाकर देखा तो ग्राम-आडेला, गोविंदपुर निवासी खीम सिंह, कैलाश सिंह, किशन सिंह के दो मंजिले मंकान में भंयंकर आग लगी हुई थी. वह मकान मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर की दूरी पर था.

दमकल कर्मियों ने तुरंत मोटर फायर इंजन से चार डिलीवरी होज पाइप पहुंचाकर लगातार तीन घंटे तक कड़ी मेहनत और मशक्कत के साथ आग बुझाने का कार्य किया. अग्निशमन वाहन में पानी समाप्त होने पर गांव के ही पानी के टैंक से पानी लेकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया. उन्होंने बताया आग से घरेलू सभी सामान सहित मकान के तख्ते, बल्ली, जल कर राख हो गए हैं. आग में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

पढे़ं-खिर्सू नागदेव रेंज में वनाग्नि मामला, बिहार के पांच मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज - Action In Forest Fire

Last Updated : Apr 28, 2024, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details