दिल्ली

delhi

दिल्ली: शाहबाद डेयरी इलाके में लगी भीषण आग, 150 अधिक झुग्गियां जलकर खाक - Fire In Shahbad Dairy Area

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 1, 2024, 6:19 PM IST

Fire Incident In Delhi: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 150 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई है. इस हादसे से झुग्गी में रहने वाले सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं.

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में लगी भीषण आग
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में लगी भीषण आग

नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली में एक बार फिर बुधवार को आग लगने की खबर सामने आई है. ताजा मामला बाहरी दिल्ली से आया है, जहां शाहबाद डेयरी इलाके में सैकड़ों झुग्गियां जलकर खाक हो गई. झुग्गियों में आग लगने के बाद लोग इधर-उधर भागते नजर आए. सूचना पाकर मौके पर दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात रही कि इस हादसे में किसी तरह की हताहत की खबर नहीं है. फिलहाल, स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शाहबाद डेयरी इलाके में झुग्गी में आग लगने की पीसीआर कॉल मिली. इसके बाद मौके पर दमकल विभाग की 12 से अधिक गाड़ियां पहुंची. हादसे में किसी के घायल या मरने की कोई सूचना नहीं है. हालांकि, इस घटना में 150 से 200 झुग्गियां जलकर राख हो गई है. जानकारी के अनुसार, आग के कारण झुग्गियों में रखे कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. इसके बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. आग के कारण पूरे इलाके में कई किलोमीटर तक काले धुएं दिखाई दे रहा.

बता दें, इस हदासे से झुग्गी में रहने वाले सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं. यह आग कैसे लगी है इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. जांच बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. दमकल विभाग द्वारा कूलिंग का काम अभी भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details