झारखंड

jharkhand

पलामू में माओवादियों ने की पोस्टरबाजी, पुलिस ने इलाके में शुरू किया सर्च अभियान - Maoists put up posters in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 2, 2024, 8:54 AM IST

Maoists put posters in Haidernagar. पलामू के हैदरनगर में माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है. जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस का कहना है कि इन पोस्टरबाजी से कुछ नहीं होने वाला.

Maoists put posters in Haidernagar.
Maoists put posters in Haidernagar.

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में पोस्टरबाजी की है. ये पोस्टर पंचायत भवन आंगनबाड़ी केंद्र समेत सरकारी भवनों पर लगाए गए हैं. पोस्टरबाजी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर जब्त कर लिया. पोस्टरबाजी पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बरेवा इलाके में की गई.

"इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. नक्सलवाद समेत कई बिंदुओं पर अभियान चलाया जा रहा है. माओवादी अंतिम सांसें गिन रहे हैं. उनके पोस्टरबाजी से अब कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. पोस्टरबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. पलामू ने हैदरनगर, मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद और पांडू के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है." - मुकेश कुमार महतो, हुसैनाबाद एसडीपीओ

माओवादियों ने पोस्टरबाजी में कई बातों का किया जिक्र

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पोस्टरबाजी में कई बातों का जिक्र किया है. पोस्टरबाजी में लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी नीतियों का जिक्र किया गया है. वहीं आरपीसी के गठन का भी जिक्र किया गया है.

दरअसल, पलामू में चौथे चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं और 13 मई को वोटिंग होनी है. यह पहला मौका है जब चुनाव से पहले माओवादियों ने पोस्टर लगाए हैं. माओवादियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए ये पोस्टर लगाए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान माओवादियों ने पलामू के हरिहरगंज में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय को उड़ा दिया था.

यह भी पढ़ें:इनामी माओवादी नितेश स्थानीय कैडर का कर रहा इस्तेमाल, कमांडर के साथ नक्सलियों के लिए हथियार मरम्मत करने वाला भी गिरफ्तार - Naxalite commander arrested

यह भी पढ़ें:टॉप माओवादी राजेंद्र भुइयां गिरफ्तार, चार हथियार भी बरामद, 10 लाख के इनामी नितेश दस्ते का है सदस्य - Maoist Rajendra Bhuiyan arrested

यह भी पढ़ें:दो महिला समेत 15 नक्सलियों ने पुलिस-सीआरपीएफ के सामने किया आत्मसमर्पण, लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता - Surrender of 15 Naxalites

ABOUT THE AUTHOR

...view details