दिल्ली

delhi

नोएडा में नेपाली व्यक्ति ने की आत्महत्या, पत्नी से हुआ था विवाद

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2024, 7:31 AM IST

Man from nepal commits suicide: नोएडा में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति का उसकी पत्नी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था.

man from nepal commits suicide
man from nepal commits suicide

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में बुधवार को सेक्टर 5 स्थित हरौला में रहने वाले नेपाली नागरिक ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फेज वन थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि मृतक की पहचान पान बहादुर (30) निवासी नेपाल के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जानकारी के मुताबिक वह पिछले चार साल से अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ शहर में रहकर मजदूरी कर के परिवार चला रहा था. शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक का अपनी पत्नी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. बुधवार की सुबह भी किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ, जिसके बाद उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही मामले को सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में 12वीं मंजिल से कूद कर 58 वर्षीय व्यक्ति ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मृतक पत्नी और अपने सात साल के बेटे के साथ यहां किराए के मकान में रहा करता था. इस बारे में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में दोस्त से मारपीट के बाद युवती ने की आत्महत्या, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details