राजस्थान

rajasthan

पड़ोसी की चाकू घोंपकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जंगलों में छिपा था - Man Killed in Dungarpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 4:53 PM IST

Murder in Dungarpur, डूंगरपुर में चाकू घोंपकर पड़ोसी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. वारदात के बाद से आरोपी जंगलों में छिपता फिर रहा था.

MAN KILLED IN DUNGARPUR
MAN KILLED IN DUNGARPUR (Etv Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर. जिले की चौरासी थाना पुलिस ने व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी वारदात के बाद से जंगलों में छिपा हुआ था. आरोपी ने आपसी विवाद के चलते अपनी पड़ोसी की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर जिले के चौरासी थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि भीलवा पंचेला निवासी वाडीलाल ने 1 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में वाडीलाल ने बताया कि उसके पिता बैंड बजाने का काम करते हैं. 30 अप्रैल की रात को उसके 45 वर्षीय पिता भगवानलाल ढोली, मां लासा, बहन चंद्रिका, मौसी संगीता, नाना लक्ष्मण खाना खाकर घर में बाते कर रहे थे. उसी समय पड़ोसी गौरीशंकर पुत्र कुरा रोत हंगामा करते हुए उसके घर आया था. गाली गलौच करते हुए दरवाजे पर लात भी मारी. इस पर पिता भगवानलाल ने दरवाजा खोला. इतने में गौरीशंकर उसके पिता के पेट में चाकू घोंप कर फरार हो गया. घटना में भगवानलाल की मौत हो गई थी.

पढ़ें. डूंगरपुर में चाकू घोंपकर युवक की हत्या, आरोपी पड़ोसी फरार

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. साथ ही आरोपी गौरीशंकर की तलाश में जुटी थी. आरोपी पुलिस से बचने के लिए जंगलों में छुपता फिर रहा था. इस पर पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिली और पुलिस ने शनिवार को आरोपी गौरीशंकर को भीलवा पंचेला के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने आपसी विवाद के चलते हत्या की वारदात कबूल कर ली है. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details