छत्तीसगढ़

chhattisgarh

महतारी वंदन योजना का जल्दी भरें फार्म, आज है आवेदन का आखिरी दिन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 20, 2024, 11:38 AM IST

Mahtari Vandana Yojana Last Date महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन है. यदि आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, तो जल्द आवेदन करें. प्रदेश की महिलाएं आज शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकती हैं. मंगलवार 20 फरवरी के बाद महतारी वंदन योजना के आवेदन नहीं लिए जाएंगे.

mahtari vandan yojna
महतारी वंदन योजना

रायपुर :छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के लिए आखिरी तारीख 20 फरवरी है. साय सरकार ने चुनाव जीतने से पहले प्रदेश की महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने का वादा किया था. सत्ता में आने के बाद बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार ने महतारी वंदन योजना लांच किया. सरकार 1 मार्च से हर माह छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में 1000 हजार रुपये प्रतिमाह ट्रांसफर करेगी.

आवेदन जमा करने की आखिरी दिन आज: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का आवेदन जमना करने के लिए 5 फरवरी से 20 फरवरी की तारीख तय की गई थी. इसलिए आज महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन का आखिरी दिन है. महिलाएं आज शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. ऑफलाइन के लिए महिलाएं अपने करीबी पंचायत या आंगनबाड़ी केंद्रों में आवेदन जमा कर सकती हैं. इस बात का ध्यान रखें कि मंगलवार 20 फरवरी के बाद महतारी वंदन योजना के आवेदन नहीं लिए जाएंगे.

महतारी वंदन योजना के एप से भरें फार्म: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के लिए एक एप लॉन्च भी किया गया है. इस एप के जरिए प्रदेश भर की महिलाएं 5 फरवरी 2024 से आवेदन जमा कर रही हैं. इसके अलावा ऑफलाइन मोड पर भी आवेदन लिए जा रहे हैं. इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में फॉर्म बांटने और जमा करने का काम जारी है. जिला प्रशासन की निगरानी दल पंचायत स्तर पर महिलाओं के दस्तावेजों की जांच कर उन्हें फॉर्म भरवाने में मदद कर रही है.

अब तक कितने फॉर्म हुए जमा :महतारी वंदन योजना के तहत 18 फरवरी तक कुल 69 लाख 39 हजार 125 आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्रदेश में महिलाओं ने 18 फरवरी को एक दिन में ही 01 लाख 10 हजार से अधिक आवेदन किया है. आवेदन भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी यानी आज है.

जल्दी करें आ गई महतारी वंदन योजना की आखिरी तारीख , नहीं किया अप्लाई तो झटपट करें ये काम
महतारी वंदन योजना, विवाहित महिलाओं को 01 मार्च से मिलेंगे 1 हजार रुपये प्रतिमाह
आप भी महतारी वंदन योजना का लेना चाहते हैं लाभ तो ऐसे भरें फॉर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details