मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नवरात्रि में महाअष्टमी का विशेष महत्व, ये आठ उपाए करने से मां हो जाएंगी प्रसन्न, बरसेगी कृपा - 8 upay on Maha Ashtami

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 9:10 PM IST

16 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि की अष्टमी है. नवरात्रि में महाअष्टमी का बहुत महत्व होता है. इस दिन बड़े विधि-विधान से पाता की पूजा की जाती है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए कौन से 8 उपाए हैं, जिन्हें करने से माता प्रसन्न होती हैं.

8 UPAY ON MAHA ASHTAMI
नवरात्रि में महाअष्टमी का विशेष महत्व, ये आठ उपाए करने से मां हो जाएंगी प्रसन्न, बरसेगी कृपा

शहडोल। चैत्र नवरात्र का समय चल रहा है, 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हुई है और देवी मां के भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. कोई उपवास कर रहा है, कोई दूर दराज सिद्ध माता के दर्शन करने जा रहा है, कोई मंदिरों में हर दिन पूजा पाठ कर रहा है. ऐसे में अष्टमी का दिन बहुत विशेष माना जाता है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि जो भी भक्त अष्टमी में ध्यान से ये आठ काम कर ले, तो माता बहुत प्रसन्न हो जाती हैं.

अष्टमी में जरूर करें ये आठ काम

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं की अष्टमी का दिन नवरात्रि में बहुत विशेष दिन माना जाता है. इस दिन अगर माता को प्रसन्न करने के लिए शुद्ध मन से भक्ति भाव से ये आठ काम कर लिए जाएं, तो माता खुद ब खुद बहुत प्रसन्न हो जाती हैं. उनकी कृपा अपने भक्तों पर बरसने लगती है.

ज्योतिष आचार्य अष्टमी के आठ उपाय बताते हुए कहते हैं...

  1. पहला तो अष्टमी के दिन सभी लोगों को व्रत करना चाहिए.
  2. दूसरा है अष्टमी के दिन माता जी के मंदिर में जाकर दर्शन लाभ लेना चाहिए.
  3. तीसरा है मंदिर में जाकर फूल, नारियल या लड्डू ये अवश्य चढ़ाएं.
  4. चौथा है लाल फूल, फूलों की माला तो माता जी को जरूर अर्पण करें.
  5. पांचवा है नींबू लेकर के माता जी के चरणों में चढ़ा करके अपनी दुकान में लगाएं या घर में लगाएं तो नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है.
  6. छठवां है माता जी के दर्शन करें और दर्शन करके अपने घर आएं. घर आकर हाथ पैर धोएं, माता जी का स्मरण करें, पूजा करें तो माता जी का घर में वास बना रहता है.
  7. सातवां है जो भी छोटी-छोटी लड़कियां मिलें, उनके पैर अवश्य छुएं.
  8. आठवां है घर के सभी सदस्य शाम के समय खिचड़ी है या फल है या हलवा माता को पहले प्रसाद चढ़ाएं और फिर खुद उसे ग्रहण करें. वहां उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद में बांटे तो माता बहुत प्रसन्न होती हैं.

यहां पढ़ें...

कन्या भोज कराते समय 5 बातों का रखें ध्यान, एक बालक को भी जरूर करें शामिल, बरसेगी माता की कृपा

शनि नियंत्रण के लिए करें देवी कालरात्रि की पूजा, अर्पित करें विशेष भोग और चढ़ाएं प्रिय पुष्प

ABOUT THE AUTHOR

...view details