उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रील पर फंसी रिवाल्वर रानी; बीच सड़क पर 2 लग्जरी कारों के सामने युवती ने लहराया तमंचा, पुलिस ने थाने में बैठाया - woman reel waving weapons

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 9:49 AM IST

Updated : Apr 30, 2024, 11:09 AM IST

लखनऊ में एक युवती द्वारा असलहा लहराते हुए रील बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है. देखें VIDEO.

्िे
ुि्े

असलहा लहराते हुए महिला का वीडियो वायरल

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी है. चुनावी माहौल में पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलर्ट मोड पर है. इसके बावजूद कुछ लोग नियम-कानून तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक युवती दो लग्जरी कारों के सामने हाथ में तमंचा लेकर रील बनाती नजर आ रही है.

शस्त्र प्रदर्शन पर रोक लगने के बावजूद वह नियमों की धज्जियां उड़ा रही है. युवती के पीछे सड़क पर आसपास दो लग्जरी गाड़ियां हैं. इनके सामने युवती हाथ में तमंचा लेकर बालों को झटकती हुई चलती नजर आ रही है. उसने दाएं हाथ में तमंचा ले रखा है. 20 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

वीडियो करीब दो से तीन पुराना बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने के बाद ही पुलिस को युवती के इस हरकत की जानकारी हो पाई. .

इसे भी पढ़े-VIDEO : पुलिस और युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा : युवक दरोगा से बोला- 'क्यों मारा', दोनों के बीच बहस - Dispute Between Police And Youth

स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को वीडियो भेजकर संज्ञान लेने की बात कही. इस मामले में इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा का कहना है, वायरल वीडियो को संझान में लिया गया है. गाड़ी नंबर के आधार पर युवती की पहचान की गई है. उसे थाने बुलाया गया है. इस मामले में आगे की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-मथुरा पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी - Fire In Pipe Factory

Last Updated :Apr 30, 2024, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details