उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इंस्टा पर प्यार, मुलाकात पर बवाल; लड़की निकली 45 साल की शादीशुदा महिला, 20 साल के लड़के ने जमकर पीटा - Kanpur News

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 5:44 PM IST

लड़का जिसे लड़की समझ कर रहा था इंस्टाग्राम पर बात, मिलने गया तो हो गया कांड

Etv Bharat
Etv Bharat

इंस्टाग्राम में प्यार और धोखा

कानपुर:यूपी के कानपुर में अजब प्रेम का गजब अंत जैसा मामला सामने आया है. यहां एक लड़के की इंस्टाग्राम पर एक लड़की से दोस्ती हुई. लड़की ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत लड़की की फोटो लगा रखी थी. लड़के की उम्र 20 साल थी. वहीं, लड़की ने जो इंस्टाग्राम पर फोटो लगा रखी थी. उसे देखने के बाद लड़के को लगा कि वह उसकी हम उम्र है. दोनों बीच बातचीत का सिलसिला चलने लगा. फिर एक दिन तय हुआ क्यों कही बाहर मिला जाए. इस दौरान जब लड़का लड़की से मिलने उसके घर पहुंचा तो हो गया बवाल.

दरअसल, लड़का जिस लड़की से मिलने पहुंचा वह निकली 45 साल की शादीशुदा महिला. अपने सामने दोगुनी उम्र की महिला को पाकर लड़का भड़क गया. और उसने आवेश में आकर महिला की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक महिला का मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया. पीड़ित महिला की ओर से इस पूरे मामले को लेकर सचेंडी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि, शहर के आउटर थाना सचेंडी इलाके के एक गांव में रहने वाली 45 साल की महिला ने अपने इंस्टाग्राम पर कम उम्र की लड़की का फोटो लगाई हुई थी. और इसी फोटो को देकर कुछ महीने पहले 22 साल के लड़के दीपेंद्र ने उससे ऑनलाइन दोस्ती कर ली. इसी दौरान दोनों ने मिलने का फैसला किया. इस पर महिला ने दीपेंद्र को मिलने के लिए घर बुलाया. जब दीपेंद्र महिला से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा तो एकदम हैरान रह गया. यहां वह जिस लड़की से इंस्टाग्राम पर बात कर रहा था. वह लड़की नहीं बल्कि एक महिला निकली जिसकी उम्र दीपेंद्र की उम्र से दोगुनी थी और वह खूबसूरत भी नहीं थी.

इसके बाद दीपेंद्र और उस महिला के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. कुछ ही देर में दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद दीपेंद्र ने महिला को जमकर पीटा. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. और आरोपी युवक मौके से महिला का फोन लेकर फरार हो गया. महिला का बेटा जब घर पहुंचा तो उसने मां को खून से लशपथ अवस्था में पड़ा देखा. इसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पूरे मामले पर एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि, महिला के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि, महिला ने उसके साथ धोखा किया था. उसने अपनी पहचान और उम्र को छुपाया था. और जब वह उससे मिलने के लिए पहुंचा था. तब उसे उसकी सच्चाई पता चली थी. इस वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़े:धोखे वाली प्रेम कहानी: इंस्टाग्राम पर चैटिंग से प्यार, निकाह और ऑनलाइन तलाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details