झारखंड

jharkhand

गढ़वा में ज्वेलरी दुकान से डेढ़ करोड़ की लूट, ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2024, 9:36 AM IST

Updated : Feb 14, 2024, 9:45 AM IST

Loot worth Rs 1 crore 50 lakh. गढ़वा में डेढ़ करोड़ की लूट हुई है. यह लूट एक ज्वेलरी दुकान में हुई है. ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.

Loot worth Rs 1 crore 50 lakh
Loot worth Rs 1 crore 50 lakh

गढ़वा में ज्वेलरी दुकान से डेढ़ करोड़ की लूट

गढ़वाः जिले में हथियार के बल पर अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में करीब डेढ़ करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने हवाई फायरिंग की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया है. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है.

बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है और कई इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है. घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को भी पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. गढ़वा के गढ़ देवी चौक के पास रूप अलंकार ज्वेलर्स नामक दुकान में अपराधी पहले ग्राहक बनकर आए थे. अपराधियों ने सबसे पहले दुकान में ज्वेलरी खरीदने की बात बताई. कुछ देर बाद अपराधियों ने हथियार निकाल लिया और पूरे दुकान को अपने कब्जे में ले लिया. कब्जे में लेने के बाद अपराधियों ने पूरे दुकान को ही लूट लिया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. फरार होने से पहले अपराधियों ने आसपास के दुकानों में भी फायरिंग की.

घटना की जानकारी मिलने के बाद गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और मामले में छानबीन शुरू कर दी. घटना के बाद नाराज दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. पूरे मामले में एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है और छापेमारी शुरू की गई है. पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि घटना को लेकर एसआईटी गठन किया गया है. विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है. गिरोह को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही सारे अपराधी पकड़ लिए जाएंगे.

Last Updated :Feb 14, 2024, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details