राजस्थान

rajasthan

पाली में फिल्मी स्टाइल में व्यापारी से 18 लाख की लूट, चार आरोपियों की गिरफ्तारी - 4 accused arrested in loot case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 8:18 PM IST

पाली पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में हुई लूट की वारदात का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए चार आरोपियों को पकड़ लिया. इस मामले में एसपी चूनाराम जाट ने तत्परता दिखाई और वारदात के बाद घेराबंदी कर बदमाशों को धर दबोचा.

4 accused arrested in loot case
18 लाख की लूट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

18 लाख की लूट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

पाली. जिले के रानी थाना इलाके में सोमेसर-ओडवाड़िया गांव की सरहद पर सोमवार को हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया. कल दोपहर यहां बिना नंबर की ब्लैक स्कार्पियो में आए 5 बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान व्यापारी की कार में रखे 18 लाख रुपए लूट लिए गए. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

इस तरह पकड़े गए बदमाश: पाली पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन के पास बिठूड़ा कल्लां निवासी मेडिकल दवा व्यापारी केवलचंद जैन ने रानी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी, जिसमें बताया कि फालना के आरके मैमोरियल अस्पताल में उसने मशीनरी बेची थी. इसके बदले उसे 18 लाख रुपए का नकद भुगतान किया गया. वह नकदी लेकर कार से गांव लौट रहा था, तभी रानी थाना इलाके के सोमेसर-ओडवाड़िया गांव के पास एक स्कार्पियो सवार कुछ युवक आए और फिल्मी स्टाइल में गाड़ी में रखे 18 लाख लूट फरार हो गए.

पढ़ें:33 लाख की लूट की वारदात का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, आंखों में मिर्च डालकर की थी लूट - Big Action By Jaipur Police

पुलिस अधीक्षक वारदात को गंभीरता से लेते हुए खुद मौके पर पहुंचे और जिलेभर में नाकाबंदी करवाई. इस दरमियान घटना के महज कुछ ही घंटों बाद कोसेलाव चौकी इलाके में नाकाबंदी के दौरान स्कार्पियो के साथ ड्राइवर मनोहरसिंह पकड़ा गया. उसने पूछताछ के दौरान बाकी बदमाशों की पहचान बताई. देर रात पुलिस ने वारदात में शामिल शिवा माली, अर्जुन और भवानी सिंह को हिरासत में ले लिया. जबकि पांचवें आरोपी ललित देवासी की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी भवानी सिंह इस वारदात का मास्टरमाइंड था.

पढ़ें:पिस्तौल की नोक पर सास-बहू को बनाया बंधक, 15 लाख की ज्वेलरी के साथ नकदी लूट ले गए बदमाश - Loot Case In Chittorgarh

अस्पताल के स्टाफ पर भी संदेह: एसपी चूनाराम जाट के मुताबिक पुलिस को फालना अस्पताल स्टाफ पर संदेह है. पुलिस का अंदाजा है कि अस्पताल स्टाफ को कैश पेमेंट के बारे में जानकारी थी और यह संभव है कि बदमाशों तक स्टाफ के जरिए यह जानकारी पहुंची थी. वारदात से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ आई है, जिसमें स्कार्पियो सवार बदमाश व्यापारी से पहले फालना पहुंचते हुए दिख रहे हैं और पेमेंट के बाद व्यापारी के पीछे लग जाते हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर वारदात में लिप्त अन्य बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details