राजस्थान

rajasthan

राजसमंद में कांग्रेस के दामोदर गुर्जर और भाजपा की महिमा कुमारी ने भरा नामांकन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 2:18 PM IST

दूसरे चरण के नामांकन के तहत राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ दामोदर गुर्जर और भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी ने नामांकन भरा. दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थन में नामांकन रैलियां हुई, जिसमे राज्य स्तरीय नेता शरीक हुए.

Damodar Gurjar of Congress and Mahima Kumari of BJP filed nomination in Rajsamand.
राजसमंद में कांग्रेस के दामोदर गुर्जर और भाजपा की महिमा कुमारी ने भरा नामांकन

राजसमंद. लोकसभा चुनाव को लेकर राजसमंद सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने गुरुवार सुबह 11 बजे नामांकन भर दिया. उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ व अन्य पदाधिकारी साथ में थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी श्री द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन कर सभा की.उसके बाद नामांकन भरा. भाजपा की नामांकन सभा पुराना बस स्टैंड कांकरोली में हुई, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी की सभा टीवीएस चौराहा के पास वाटिका में हुई.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर सुबह राजसमंद के श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे, जहां दर्शन कर आशीर्वाद लिया. यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उसके बाद कुछ समर्थकों के साथ गुर्जर कलक्ट्री पहुंचे, जहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवरलाल को नामांकन प्रस्तुत किया. उसके बाद वे सीधे ही टीवीएस चौराहा के पास श्रीनाथ वाटिका में चल रही नामांकन सभा में पहुंचे. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी उनकी सभा में पहुंचे.

पढ़ें:कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

इधर, भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी गुरुवार सुबह श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंची, वहां पर दर्शन किए. मंदिर में परम्परानुसान उनका समाधान किया गया. इस मौके पर राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. भाजपा के लोकसभा चुनाव संयोजक व भीम विधायक हरसिसंह रावत ने बताया कि सवा बारह बजे नामांकन भरने के बाद पुराना बस स्टैंड कांकरोली में सभा हुई. भाजपा की नामांकन सभा को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने संबोधित किया. इसके अलावा मेवाड़ व राजसमंद के सभी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. राजसमंद लोकसभा सीट में चार जिलों की 8 विधानसभा है. राजसमंद जिले में नाथद्वारा, कुंभलगढ़, राजसमंद व भीम विधानसभा है, जबकि पाली जिले की जेतारण, ब्यावर, नागौर जिले की डेगाना व मेड़ता विधानसभा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details