राजस्थान

rajasthan

शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन का प्रयास, कहीं रैलियां तो कहीं रंगोली से किया जा रहा जागरूक - Loksabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 9:29 AM IST

जयपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को जिला स्वीप टीम ने आमजन में मतदान को लेकर जागरूक करने के लिए कहीं रैलियां तो कहीं प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया. निजी और राजकीय विद्यालयों में रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.

EFFORTS FOR 100 PERCENTAGE VOTING
EFFORTS FOR 100 PERCENTAGE VOTING

शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन का प्रयास

जयपुर.लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके और शत-प्रतिशत मतदान करे इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. जयपुर शहर में अलग-अलग जगहों पर रैलियां निकालकर, रंगोली, पोस्ट प्रतियोगिताओं और मतदाता शपथ से आमजन को जागरूक किया जा रहा है. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को भी कई जगहों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए गए.

कहीं रैलियां तो कहीं प्रश्नोत्तरी :जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह के निर्देशन में सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को जिला स्वीप टीम ने आमजन में मतदान को लेकर जागरूक करने के लिए कहीं रैलियां तो कहीं प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया. निजी और राजकीय विद्यालयों में रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर के सेंट्रल पार्क में जिला स्वीप टीम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों स्कूली छात्रों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता और जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने भी शिरकत की. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

स्टूडेंटस को मतदान का महत्व समझाया :झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्यामा राठौड़ ने जय श्री पेड़ीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय और ब्राइटलैंड उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों से अपने परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए संकल्प पत्र भरवाया. इस दौरान स्टूडेंटस को मतदान का महत्व भी समझाया गया. कार्यक्रम में स्वीप प्रभारी प्रिया वर्मा और सहप्रभारी डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा ने भारतीय निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप की जानकारी विद्यार्थियों को दी.

सतरंगी सप्ताह, महिला मार्च और महिला रंगोली का आयोजन :झोटवाडा विधानसभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत सतरंगी सप्ताह, महिला मार्च और महिला रंगोली का आयोजन नेशनल हैण्डलूम वैशाली नगर में किया गया. विद्याधर नगर विधानसभा की सहायक रिटर्निंग अधिकारी मिथलेश मीना ने विद्याधर नगर क्षेत्र में अलग अलग स्वीप गतिविधियों का आयोजन करवाया. इसके अन्तर्गत सेन्ट्रल एकेडमी विद्यालय, माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, शारदा विद्या मन्दिर विद्यालय और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय झोटवाड़ा के विद्यार्थियों को 19 अप्रैल को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई. विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से 18 हजार से अधिक संकल्प पत्र भरवाये गये.

इसे भी पढ़ें :शत-प्रतिशत मतदान के लिए निर्वाचन विभाग ने निकाली 'पहुंचो बूथ, करो मतदान' थीम पर मतदाता जागरूकता रैली - Voter awareness rally in Jaipur

निर्वाचन विभाग के निर्देश पर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए ईएलसी क्लब के माध्यम से मतदान गीत, मतदान शपथ, स्वीप क्वीज और मतदाता रैली का आयोजन किया गया. आमजन की मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ट्राईटन मॉल में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नगर निगम ग्रेटर मुरलीपुरा जोन की उपायुक्त रेखा मीना, सीबीईओ झोटवाड़ा शहर अर्जुन लाल बुनकर, स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी संतोष कुमार और संबंधित क्षेत्र के बीएलओ व सुपरवाइजर उपस्थित रहें.

हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में भी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ. सरिता शर्मा ने सोमवार को क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान डॉ. शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में 2 लाख 63 हजार 136 मतदाताओं को वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप और 60 हजार वोटर गाइड का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप में वोटर को अपने बूथ और भाग संख्या और क्रमांक की पूरी जानकारी मिलेगी. उनके विधानसभा क्षेत्र में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा 20 महिला बूथ और 8 युवा बूथ बनाये गए हैं. उन्होंने बताया कि हवामहल विधानसभा क्षेत्र में लगातार आमजन को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही 'आओ बूथ चले' अभियान के तहत मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप, सी विजिल एप और सक्षम एप की भी जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details