मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गुना व ग्वालियर लोकसभा सीट पर बीएसपी ने लगाया दम, उम्मीदवारों के नाम घोषित - BSP candidates guna and gwalior

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 3:17 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने गुना-शिवपुरी के साथ ही ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. गुना-शिवपुरी सीट से धनीराम चौधरी व ग्वालियर से कल्याण सिंह कंसाना के नाम की घोषणा की गई है.

BSP candidates guna and gwalior
गुना व ग्वालियर लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित

शिवपुरी।लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सीटों पर बहुजन समाज पार्टी भी दमदारी से ताल ठोक रही है. बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने गुना-शिवपुरी और ग्वालियर के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. ग्वालियर से कल्याण सिंह कंसाना और गुना-शिवपुरी से धनीराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. अब गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट का चुनाव तीन बड़ी राजनीतिक पार्टियों लड़ेंगी. भाजपा ने अपना उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया है. वहीं कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह यादव को उतारा है.

सरपंच के बाद सीधे लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे धनीराम

गौरतलब है कि गुना सीट से बीएसपी प्रत्याशी बनाए गए धनीराम चौधरी पिछले 25 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. वह विगत 6 साल से शिवपुरी जिले के पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं. धनीराम चौधरी साल 2004 में सतेरिया से सरपंच चुने गए थे. धनीराम ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भी दो बार भाग्य आजमाया हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. गुना-शिवपुरी में मुख्य मुकाबला बीजेपी व कांग्रेस के बीच ही है. ऐसे में ये देखना रोचक रहेगा कि बीएसपी किसके वोट काटती है बीजेपी के या कांग्रेस के.

ALSO READ:

कांग्रेस बैसाखी के सहारे, भुगत रही राम को काल्पनिक बताने के कर्मों की सजा - शिवराज सिंह चौहान

'नाथ को मात' देने छिंदवाड़ा में रात रुककर स्पेशल प्लान बनाएंगे अमित शाह, कई बड़े नेता जमाए हैं डेरा

ग्वालियर व विंध्य अंचल में बीएसपी का वोट बैंक

बता दें कि मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में बीएसपी का ठीकठाक जनाधार है. खासकर ग्वालियर के साथ ही विंध्य के जिलों में बीएसपी का अपना वोट बैंक है. सतना से बीएसपी ने नारायण त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है. सतना से एक बार बीएसपी का सांसद रह चुका है. रीवा, सतना के साथ ही ग्वालियर अंचल के भिंड, मुरैना लोकसभा सीटों पर बीएसपी का अपना ठोस वोट बैंक है. मुरैना में इस बार बीजेपी व कांग्रेस में कड़ा मुकाबला है. यहां लोगों की निगाह इस पर लगी है कि बीएसपी किसे टिकट देती है. क्योंकि मुरैना में बीएसपी ही हार-जीत का निर्णय करने में सक्षम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details