राजस्थान

rajasthan

राज्यवर्धन सिंह ने खाचरियावास को बताया नाइट वॉचमैन, राव राजेंद्र सिंह ने भरा नामांकन - Loksabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 1:59 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 2:56 PM IST

Lok Sabha Elections 2024, लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा उम्मीदवार राव राजेंद्र सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मौजूद थे.

LOKSABHA ELECTION 2024
भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह ने भरा नामांकन

भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह ने भरा नामांकन

जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बुधवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन भरने के लिए उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ी. अंतिम दिन जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा उम्मीदवार राव राजेंद्र सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे, उन विषयों को वे जल्द ही मीडिया के सामने रखेंगे. इस दौरान खेल एवं उद्योग विभाग के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर शहर सीट के कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास पर तंज कसा और उन्हें क्रिकेट का नाइट वॉचमैन बताया.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा उम्मीदवार राव राजेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ खेल मामला और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ भी थे. इस दौरान राव राजेंद्र ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है, उसके बाद प्रदेश और उसके बाद जिस लोकसभा क्षेत्र से हम खड़े हैं वह महत्वपूर्ण है. अभी हमारा यही निवेदन है कि जनता को जनप्रतिनिधि से जो अपेक्षा रहती है, उसके अनुरूप आचरण कर हम अपना दायित्व पूरा करें. सबको साथ में लेकर विकास करेंगे.

राव राजेंद्र सिंह के साथ नामांकन भराने आए मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि नीति और नीयत में अंतर पिछले 10 साल में देश की जनता ने देख लिया है. इसलिए इस बार भी प्रदेश में 25 में से 25 लोकसभा सीटें और देश में 400 सीटों से ज्यादा भाजपा पार्टी जीतेगी. सौ फीसदी फिर से मोदी सरकार की हैट्रिक बनेगी. आज घर-घर सुविधाएं पहुंच रही है. देश का स्वाभिमान बढ़ रहा है और देश की सुरक्षा मजबूत हो रही है. सबको साथ में लेकर विकास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :नामांकन से पहले कांग्रेस की बैठक में एकजुटता पर जोर, खाचरियावास दिया ये नारा - 1st Day Nominations

खाचरियावास नाइट वॉचमैन : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रतापसिंह खाचरियावास पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट में अंतिम समय में नाइट वॉचमैन को भेजा जाता है, उसी तरह से प्रताप सिंह खाचरियावास को जबरदस्ती टिकट देकर चुनाव लड़ाया जा रहा है. कांग्रेस की लीडरशिप आज जीरो हो गई है, इसलिए आज उनकी यह हालत हो गई है.

लालचंद कटारिया भी पहुंचे नामांकन भरवाने :जयपुर ग्रामीण सीट से कांग्रेस पार्टी से सांसद रहे लालचंद कटारिया भी भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह का नामांकन भराने जयपुर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे. बता दें कि हाल ही में लालचंद कटारिया ने भाजपा ज्वॉइन की है.

Last Updated :Mar 27, 2024, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details