राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकतंत्र रो उच्छब,मतदान रो कर्तव्य निभाणो है, बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी की अभिनव पहल, राजस्थानी में भेजा आमंत्रण - loksabha election 2024

बाड़मेर के जिला कलक्टर निशांत जैन ने मतदाताओं से वोट देने आने के लिए अनूठा प्रयास किया है. कलक्टर ने मारवाड़ी में मतदाताओं को पत्र लिखकर 26 अप्रैल को वोटिंग केन्द्र तक आने का आग्रह किया है.

Barmer District Collector Nishant Jain sent invitation to voters in Marwari.
बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी की अभिनव पहल, प्रवासी मतदाताओं को मतदान सारूं नूतो

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 6:20 PM IST

बाड़मेर. जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने प्रवासी मतदाताओं को 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए मीठी मनुहार रूपी न्योता भेजते हुए संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचने का अनुरोध किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी जैन ने मायड़ राजस्थानी भाषा में प्रवासी मतदाताओं से भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है.

जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के प्रवासी मतदाताओं से 26 अप्रैल के चुनाव पर्व में शामिल होने का न्यौता राजस्थानी में भेजा है. उन्होंने मतदाताओं से मतदान के लिए संबंधित पोलिंग बूथ पहुंचने का जिक्र करते हुए लिखा है कि 'मतदान करण सारूं नूतो देवतां म्हनै घणी खुशी मैसूस व्है रई है'. उन्होंने लिखा कि बाड़मेर का नाम दुनिया के मानचित्र पर गर्व के साथ लिया जाता है. यहां की धरती शूरवीरों की जननी कही जाती है. स्थानीय लोक कला एवं संस्कृति की अलग पहचान हैं और धरती विभिन्न प्रकार के बहूमूल्य खनिजों की खान है.

पढ़ें:प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 50.27 प्रतिशत पड़े वोट

उन्होंने मीठी मनुहार करते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश माना जाता है और यह लोकतंत्र सबके वोट की ताकत के आधार पर निर्भर है. बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी जैन ने समस्त मतदाताओं से बिना किसी दबाव,लोभ,लालच के शांति के साथ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव खातिर कीमती वोट के अधिकार का उपयोग करते हुए भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने का अनुरोध किया है. उन्होंने लिखा कि उनको पूरा विश्वास है कि समस्त आदरजोग जागरूक मतदाता अधिकाधिक संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान करने के साथ बाड़मेर जिले का नाम देश में रोशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details