बाड़मेर. जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने प्रवासी मतदाताओं को 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए मीठी मनुहार रूपी न्योता भेजते हुए संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचने का अनुरोध किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी जैन ने मायड़ राजस्थानी भाषा में प्रवासी मतदाताओं से भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है.
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के प्रवासी मतदाताओं से 26 अप्रैल के चुनाव पर्व में शामिल होने का न्यौता राजस्थानी में भेजा है. उन्होंने मतदाताओं से मतदान के लिए संबंधित पोलिंग बूथ पहुंचने का जिक्र करते हुए लिखा है कि 'मतदान करण सारूं नूतो देवतां म्हनै घणी खुशी मैसूस व्है रई है'. उन्होंने लिखा कि बाड़मेर का नाम दुनिया के मानचित्र पर गर्व के साथ लिया जाता है. यहां की धरती शूरवीरों की जननी कही जाती है. स्थानीय लोक कला एवं संस्कृति की अलग पहचान हैं और धरती विभिन्न प्रकार के बहूमूल्य खनिजों की खान है.