राजस्थान

rajasthan

ऑपरेशन निर्भय : पुलिस की 264 टीमों ने 1059 स्थानों पर दबिश देकर दबोचे 1001 अपराधी, शांतिपूर्ण मतदान प्राथमिकता

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 9:44 PM IST

Lok Sabha Elections 2024, राजस्थान के भरतपुर में ऑपरेशन निर्भय के तहत पुलिस की 264 टीमों ने 1059 स्थानों पर दबिश देकर 1001 अपराधियों को दबोचा है. जिले में शांतिपूर्ण मतदान पुलिस की प्राथमिकता है.

Crime Control in Bharatpur
Crime Control in Bharatpur

भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश

भरतपुर. रेंज पुलिस ने मंगलवार को पूरे संभाग में ऑपरेशन निर्भय के तहत एक साथ 1059 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की. पुलिस 264 टीमों ने कार्रवाई कर सभागभर से 1001 हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, आदतन अपराधी और इनामी अपराधियों को पकड़ा. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अपराधियों से अवैध हथियार भी बरामद किए.

रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि संभाग की जनता में विश्वास, अपराधियों में भय और निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान करना हमारा प्रमुख ध्येय है. अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई चुनावों तक जारी रहेंगी. आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को ऑपरेशन निर्भय के तहत संभाग के सभी 6 जिलों (भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, गंगापुर, करौली, डीग) में एक साथ कार्रवाई की गई. 1078 पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारियों की 264 टीमें तैयार की गई, जिन्होंने एक साथ 6 जिलों के 1059 स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की.

पढ़ें :पुलिस की 'सर्जिकल स्ट्राइक', 221 स्थानों पर छापेमारी कर पकड़े 106 अपराधी

इनमें 32 हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर व आदतन अपराधी, 51 स्थाई वारंटी, 32 आबकारी एक्ट में, 4 आर्म्स एक्ट, गिरफ्तारी वारंट, शांति भंग समेत कुल 1001 अपराधी गिरफ्तार किए. आबकारी एक्ट में 32 को गिरफ्तार 2278 अवैध देशी पव्वे व 28 बीयर, 32 लीटर हथकड़ शराब जब्त की, साथ ही 5 अवैध देशी कट्टा, 1 बंदूक, 1 पिस्टल, 3 कारतूस व 3 चाकू भी जब्त किया.

सटोरियों से नकदी बरामद : कार्रवाई के दौरान सट्टे की खाईवाली करते सटोरियों को भी गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान कुल 2 लाख 59 हजार नकद राशि बरामद की. वहीं, अवैध खनन की कार्रवाई के तहत 11 लोगों को गिरफ्तार किया. कार्रवाई दौरान संभागभर के अपराधियों में हड़कंप मच गया. आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि संभाग में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details