हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस-बीजेपी कर रही सभी सीटें जीतने का दावा, सुशील गुप्ता का बड़ा बयान- "इंडिया गठबंधन से डरी BJP" - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. वहीं, चुनाव से पहले सूबे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर धड़ल्ले से जारी है. कांग्रेस और बीजेपी नेता प्रदेश की सभी 10 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. वहीं, जेजेपी विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला ने कहा है कि हिसार लोकसभा सीट से चौटाला परिवार का एक सदस्य जरूर चुनाव लड़ेगा.

Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में रैली.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 8, 2024, 2:38 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में रैली.

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP), जननायक जनता पार्टी ( JJP, जेजेपी), इंडियन नेशनल लोकदल (INLD, इनेलो) के नेता लगातार चुनावी रैली कर रहे हैं. चुनावी रैली के जरिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं.

दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी सांसदों पर आरोप: कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है कि रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस की जीत होगी. भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्र मंत्री वीरेंद्र डूमरखा के कांग्रेस ज्वाइन पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा "हरियाणा में कांग्रेस का परिवार लगातार बढ़ रहा है. सही समय पर हरियाणा के कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा होगी. भाजपा के सांसद लोगों के बीच नहीं गए, इसलिए उनका विरोध हो रहा है."

'भाजपा ने बोए हैं केवल नफरत के बीज':रोहतक में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर भारतीय जनता पार्टी के पास कोई जवाब नहीं है. इसलिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. आजादी से पहले यह लोग कहां थे. उन्होंने भाजपा के लोगों को अंग्रेजों के पिट्ठू करार देते हुए यह तक कह दिया कि यह उनमें से हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ गवाहियां दी थी. भारतीय जनता पार्टी संविधान और लोकतंत्र की विरोधी है. आज देश ने जो तरक्की की है वह कांग्रेस पार्टी की ही देन है. पाकिस्तान के 2 टुकड़े भी कांग्रेस की सरकार के दौरान ही हुए थे. भाजपा केवल नफरत के बीज बोने की राजनीति कर रही है.

'चौटाला परिवार से एक सदस्य हिसार सीट पर लड़ेगी चुनाव':लोकसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी की बाढड़ा की विधायक नैना चौटाला का बड़ा बयान दिया है. सिरसा दौरे पर पहुंचीं नैना चौटाला ने दावा किया है कि अजय चौटाला के परिवार का कोई एक सदस्य हिसार लोकसभा सीट से चुनाव जरूर लड़ेगा. उन्होंने दुष्यंत चौटाला का किसानों द्वारा विरोध करने पर भी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने सरकार में रहते हुए किसानों सहित अनेक वर्ग के लोगों के हितों के लिए काम किया है तो ऐसे में किसान दुष्यंत चौटाला का विरोध क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले किसान नहीं हैं, बल्कि विपक्षी पार्टियों से जुड़े हुए लोग हैं जो अपने स्वार्थ के लिए दुष्यंत चौटाला का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला को दबाने की पहले भी काफी लोगों ने कोशिश की गई थी, लेकिन दुष्यंत न तो डरेगा और न ही झुकेगा, दुष्यंत संघर्ष करता रहेगा और संघर्ष के जरिए ही एक दिन हरियाणा का मुख्यमंत्री बनेगा.

सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JJP: नैना चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जजपा की तैयारियां पूरी है. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जजपा चुनाव लड़ेगी. नैना चौटाला ने केंद्र और हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीटों की शेयरिंग नहीं होने की वजह से भाजपा के साथ गठबंधन टूटा है, जितनी सीटें जेजेपी मांग रही थी उतनी सीटें भाजपा नहीं दे रही थी. जो सीटें जजपा मांग रही थी वो सीटें भाजपा ने नहीं दी.

AAP पर भड़के अनिल विज: जेल से आने के बाहर आने के बाद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया कि केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश भाजपा ने रची इस पर भड़कते हुए अनिल विज ने कहा कि ये काम एजेंसिया कर रही हैं. भाजपा का इससे कोई लेना देना नहीं और संजय सिंह ऐसा कह भी नहीं सकते.

राहुल गांधी पर तंज: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का फैसला मैं नहीं गठबंधन के घटक दल करेंगे. इस पर अनिल विज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा "सपने देखने पर कोई टैक्स नहीं लगता. ये अच्छा ही है कि उनका काम सपने से ही चल रहा है. साथ ही विज ने कहा कि वे पहले अपने आजू-बाजू देखें कौन-कौन कौन बैठे हुए राहुल और सोनिया गांधी जमानत पर बैठे हुए हैं. लालू प्रसाद यादव भी इनके साथ हैं, जिन पर केस चल रहे हैं इसलिए पहले ये देखें फिर बात करें"

कांग्रेस पर अनिल विज का आरोप: कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर अनिल विज ने कहा कि जो कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है देश के साथ इससे बड़ा धोखा नहीं हो सकता. क्योंकि कांग्रेस अकेले चुनाव नहीं लड़ रही है. गठबंधन के साथ लड़ रही है और गठबंधन के किसी भी सहयोगी ने इसलिए घोषणा पत्र पर अपने हस्ताक्षर नहीं किए और अकेले कांग्रेस जिसकी पिछली बारी लोकसभा की 40 सीट आई थी. कांग्रेस लोगो को गुमराह कर रही है.

'इंडिया गठबंधन से डरी बीजेपी': दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार (7 अप्रैल को) पूरे भारत में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिन का उपवास कार्यक्रम रखा गया. इसी कड़ी में हरियाणा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर तट पर पूरे हरियाणा से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे और उपवास रखा. इस मौके पर सुशील गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा "भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से परेशान हो चुके हैं जिसके चलते उन्होंने ईडी से उनको गिरफ्तार करवाया है. अरविंद केजरीवाल से अभी तक ₹1 भी बरामद नहीं हुआ. उसके बावजूद भी उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे स्पष्ट होता है कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन से डरी हुई है. वह चाहती है कि किसी भी प्रकार से इंडिया गठबंधन टूट जाए. भारतीय राजनीतिक इतिहास में ऐसी घटना पहली बार हुई है मौके के दो मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया हो. चुनाव के समय में ऐसी गिरफ्तारी भारतीय जनता पार्टी के डर को दिखा रही है."

केजरीवाल के समर्थन में उपवास पर कार्यकर्ता.

चंडीगढ़ में घरों के मालिकों को मालिकाना हक दिलवाने का मुद्दा: चंडीगढ़ में 1 जून को लोकसभा चुनाव करवाए जाने हैं. वहीं, चंडीगढ़ में सांसद की सीट को लेकर अभी भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन, पुराने सांसदों द्वारा किए गए कामों पर जमकर चर्चा हो रही है. हाल ही में चंडीगढ़ में पुनर्वास योजना के तहत कॉलोनी में बनाए गए घरों के मालिकों को मालिकाना हक दिलवाने का मुद्दा गरमा रहा है. जिसे लेकर कॉलोनी के लोगों द्वारा चहेते नेताओं की तरफ देखा जा रहा है कि वे आम लोगों को कब उनके घर का मालिकाना हम दिलवा पाएंगे.

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024: जानिए क्या किसानों के विरोध का असर बीजेपी और जेजेपी पर पड़ेगा?

ये भी पढ़ें:हरियाणा का वो लोकसभा चुनाव जब एक सीट पर भिड़ गये बंसीलाल के 2 बेटे, छोटे ने बड़े को दी पटखनी

ये भी पढ़ें:कहानी उस नेता की, जो सियासत के सूरमा बंसी लाल को हराकर बनी हरियाणा की पहली महिला लोक सभा सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details