राजस्थान

rajasthan

'बदले की भावना से कांग्रेस को खत्म करने का कार्य किया जा रहा' : सचिन पायलट - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 9:57 PM IST

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 , सचिन पायलट ने चाकसू में दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बदले की भावना से कांग्रेस को खत्म करने का कार्य किया जा रहा है. प्रदेश और देश में जनता बदलाव चाहती है.

Sachin Pilot Road Show
Sachin Pilot Road Show

चाकसू (जयपुर). पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार देर शाम 7 बजे चाकसू पहुंचे. उन्होंने यहां दौसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के समर्थन में रोड शो किया. इसके बाद आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर कांग्रेस के समर्थन में वोट करने की अपील की.

जाति, धर्म को भूलकर मतदान करें :अंबेडकर सर्किल पर सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि कार्यकर्ताओं में जो उत्साह दिख रहा है, जोश दिखा रहा है, उससे लगता है कि चुनावों में कांग्रेस भारी पड़ेगी. प्रदेश और देश में जनता बदलाव चाहती है. भाजपा वाले रोजगार, काला धन को लेकर कई दावे करते हैं, लेकिन उन्होंने क्या कार्य किए वह जनता जानती है. पायलट ने कहा कि संविधान को ताक पर रखा जा रहा है. बदले की भावना से कांग्रेस को खत्म करने का कार्य किया जा रहा है. राजस्थान में लोग बदलाव चाहते हैं. अब जाति, धर्म को भूलकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें.

पढ़ें. सचिन पायलट ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर कसा तंज, बोले- हाथ जोड़कर कहता हूं, बड़ी मुश्किलों से मंत्री पद मिलता है, छोड़ना मत

इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए पायलट ने कहा हम विधानसभा में हारे जरूर हैं, लेकिन वोट प्रतिशत बहुत ज्यादा है. इससे पहले पायलट ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. पायलट के यहां पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने साफा बांधकर स्वागत किया. इस दौरान पूर्व विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, प्रकाश बैरवा, कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा की पत्नी सविता मीणा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष भरतलाल मीणा, समेत कई नेता मौजूद रहे. निमोडिया मोड़ से शुरू हुए रोड शो के दौरान ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details