छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जांजगीर चांपा में इस बार जोरदार होगा मुकाबला, बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के मूड में कांग्रेस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 16, 2024, 10:23 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 11:05 PM IST

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होने जा रहा है. चुनाव की तारीखें आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही सियासी पार्टियां प्रचार में जुट गई हैं. दोनों पार्टियों ने अभी से अपनी अपनी जीत का दावा कर दिया है.

Lok Sabha elections
जोरदार होगा मुकाबला

जोरदार होगा मुकाबला

जांजगीर चांपा:चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राज्य में आचार संहिता लग गई है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता अभी से जीत के दावे भी करने लगे हैं. बीजेपी को जहां मोदी पर भरोसा है और उनकी गारंटी पर यकीन है. कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार बेरोजगारी और महंगाई सहित बाकी मुद्दों पर जनता कांग्रेस के साथ जाएगी.

सियासी पार्टियों ने किए जीत के दावे:चुनावी आचार संहिता के लागू होते ही बीजेपी और कांग्रेस के नेता मैदान में प्रचार के लिए उतर गए हैं. बीजेपी को भरोसा है कि उसकी चलाई योजनाओं का लाभ उसे वोट के रुप में मिलेगा. महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जारी होने के बाद बीजेपी पूरे उत्साह में है.

सरकार ने तीन महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है. तीन महीनों में हमने मोदी जी की कई गारंटी पूरी कर ली है. जनता हमसे खुश है. महिला, किसान और युवा वोटर मोदी जो आशा भरी नजरों से देख रहे हैं. जनता चाहती है मोदी तीसरी बार पीएम बनें.- गुलाब सिंह चंदेल, जिला अध्यक्ष, बीजेपी

महिला शक्ति से लेकर किसान और युवाओं के लिए हम पांच गारंटी लेकर आए हैं. पांचों गारंटी से जनता जीवन सुखमय होगा. हम जनता के बीच जा रहे हैं. जांजगीर लोकसभा सीट के भीतर 8 विधानसभा सीटों पर हमारे विधायक हैं. आठ विधायक होने के बाद भी अगर हम ये सीट नहीं जीत पाए तो सवाल उठना लाजमी है. ये सीट हमारे लिए अब प्रतिष्ठा का विषय बन गया है.- ब्यास कश्यप, कांग्रेस विधायक

आचार संहिता लग गई है. आचार संहिता लगते ही हमने अपना काम शुरु कर दिया है. प्रचार प्रसार की जो भी सामग्री है उसे हटाया और जरूरत पड़ने पर जब्त भी किया जा रहा है. जांजगीर चाम्पा जिले में 811 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लोक सभा क्षेत्र में 22 सौ मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 22 लाख मतदाता वोट डालेंगे. - आकाश छिकारा, कलेक्टर

सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए जा रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की चौकसी और ज्यादा की जाएगी. जिले में बाहर से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. - विवेक शुक्ला, पुलिसअधीक्षक

अपराधियों पर रहेगी पुलिस की नजर: आचार संहिता लगते ही पुलिस की चौकसी अब जिले में नजर आने लगी है. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया है कि वो अपने अपने क्षेत्रों में गश्त को बढ़ा दें. चुनाव से पहले अपराधियों की धर पकड़ भी जल्द शुरु की जाएगी.

बाहुबल, धनबल, भ्रामक सूचना, आचार संहिता के उल्लंघन से सख्ती से निपटने में जुटा निर्वाचन आयोग
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर, इलेक्शन में ये मुद्दे हावी
लोकसभा चुनाव में महिला वोटर करेंगी हार और जीत का छत्तीसगढ़ में फैसला, जानिए कितनी बड़ी वोटरों की संख्या
Last Updated : Mar 16, 2024, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details