बिहार

bihar

'सारण में फिर होगी लालू परिवार की हार', रोहिणी के चुनाव लड़ने पर चिराग का बड़ा दावा - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 1:37 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 1:57 PM IST

चिराग पासवान
चिराग पासवान

CHIRAG PASWAN: एलजेपीआर के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने दावा किया है कि सारण में एक बार फिर लालू परिवार की हार होगी. उन्होंने कहा कि पिछले कई चुनाव से लालू परिवार राजीव प्रताप रूडी को हराने की कोशिश कर रहा है लेकिन इस बार NDA न सिर्फ सारण से बल्कि बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा, पढ़िये पूरी खबर,

चिराग ने सभी 40 सीट जीतने का किया दावा

पटनाः एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य के सारण से चुनाव लड़ने पर निशाना साधा है. चिराग ने कहा कि पिछले कई चुनाव से लालू परिवार राजीव प्रताप रूडीको हराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस बार सारण में लालू परिवार को मुंह की खानी पड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि एकजुट NDA बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रचेगा.

'सारण में फिर हारेगा लालू परिवार':सारण लोकसभा सीट से लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने पर चिराग पासवान ने कहा कि सारण से लालू परिवार लगातार राजीव प्रताप रूडी को हराने की कोशिशों में जुटा हुआ है, लेकिन जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार ने काम किया है बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट जीतने के साथ ही पूरे देश में NDA इस बार 400 पार करेगा.

'पूरी तरह बिखरा है महागठबंधन':चिराग पासवान ने महागठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार में महागठबंधन पूरी तरह बिखरा हुआ है और अभी तक तो अपने उम्मीदवार तय नहीं कर पाया है. सीट शेयरिंग से लेकर कैंडिडेट के नाम पर महागठबंधन के नेताओं को कितनी परेशानी हो रही है वे ही समझ सकते हैं. जाहिर है महागठबंधन में कन्फ्यूजन है जबकि एकजुट NDA अपने चुनाव प्रचार में भी जुट गया है.

भागलपुर से जमुई जाएंगे चिरागः भागलपुर में NDA कैंडिडेट अजय मंडल के नामांकन में शामिल होने के बाद चिराग पासवान जमुई जाएंगे और 4 अप्रैल को होनेवाली पीएम मोदी की चुनावी सभा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. चिराग ने कहा कि "ये मेरे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी मेरी कर्मभूमि जमुई से इस बार चुनावी अभियान का आगाज कर रहे हैं.'

2014 में रूडी ने राबड़ी देवी को हराया थाःबता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी सारण से 4 बार सांसद रह चुके हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद ने सारण से राजीव प्रताप रूडी को हराने में सफलता प्राप्त की थी लेकिन 2019 के चुनाव में राबड़ी देवी के हराकर राजीव प्रताप रूडी ने अपनी हार का हिसाब चुकता कर लिया था. वहीं 2019 में रूडी ने तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय को मात दी थी. इस बार रूडी के सामने रोहिणी की चुनौती है.

ये भी पढ़ेंःमाता-पिता से आशीर्वाद लेकर चुनावी अखाड़े में कूदीं रोहिणी आचार्य, सोनपुर में रोड शो - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः'कभी सारण की बेटी का अपमान किया, आज अपनी बेटी को वहां से लड़ा रहे चुनाव', विजय सिन्हा का लालू प्रसाद पर निशाना - Vijay Sinha On Lalu Yadav

Last Updated :Apr 2, 2024, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details