राजस्थान

rajasthan

रुपाला के बयान पर बोले राव राजेन्द्र सिंह- ये राष्ट्र का चुनाव है, एक समाज की बात संविधान का उलंघन - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 6:51 PM IST

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह ने न केवल अपनी जीत का दावा किया, बल्कि राजस्थान में हैट्रिक की बात कही. इसके साथ ही ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के बयान पर भी कहा कि यह राष्ट्र का चुनाव है. इसमें किसी एक समाज की बात करना संविधान का उल्लंघन है.

Parshottam Rupala row
Parshottam Rupala row

जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह

जयपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान में 12 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होने हैं. चुनाव का प्रचार अब आखरी चरण में है. ऐसे में प्रचार के अंतिम दिन सभी लोकसभा प्रत्याशियों ने अपने दमखम के साथ प्रचार किया. इसी कड़ी में जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह ने भी क्षेत्र में रोड शो के जरिए जनता से वोट मांगे. इस दौरान राव राजेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में न केवल अपने जीत का दावा किया बल्कि राजस्थान में हैट्रिक की बात कही. उन्होंने केंद्रीय मंत्रीपुरुषोत्तम रुपाला के बयान पर भी कहा कि यह राष्ट्र का चुनाव है, किसी एक समाज की बात करना संविधान का उल्लंघन है.

इस बार जीत की हैट्रिक :राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह चुनाव देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कौन अपनी भूमिका निभा सकता है, इसको लेकर हो रहा है. देश की जनता ने देखा है कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस तरह से देश को विकास की गति में आगे बढ़ाया है. राजस्थान में जयपुर ग्रामीण सीट अच्छे बहुमत के साथ भाजपा जीतने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि न केवल जयपुर ग्रामीण सीट बल्कि प्रदेश की सभी 25 सीटों पर एक बार फिर कमल खिलेगा और भाजपा की हैट्रिक लगेगी. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति राष्ट्र को सर्वोपरि मानता है और देश के प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को विश्व के अग्रणी देश में ले जाकर खड़ा कर दिया है. इस बात पर संदेह नहीं है कि देश में एनडीए 400 पार करेगी और तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है.

पढे़ं. केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला का विरोध जारी, ओम बिरला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी सफाई, बताया- ये उनका व्यक्तिगत बयान

स्थानीय मुद्दों को पूरा करेंगे :उन्होंने दावा किया कि जयपुर ग्रामीण सीट पर 10 साल से भाजपा का सांसद चुनकर आता रहा है, इस बार भी भाजपा के प्रत्याशी की जीत होगी. लोकसभा क्षेत्र की जो भी मूलभूत समस्याएं हैं उनको पहले भी पूरा किया जाता रहा है और जो भी मुद्दे होंगे उन्हें हर संभव पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. जनता का आशीर्वाद मिलेगा और वह उनकी आवाज को संसद में उठाएंगे. राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह चुनाव किसी हार जीत के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए हो रहा है. कांग्रेस भले ही सपने देखे, राजस्थान में कुछ सीटों पर जीत का दावा करें, लेकिन हकीकत है कि कांग्रेस को किसी भी एक सीट पर जीत नहीं मिलने वाली. सपने देखना हर किसी का अधिकार है, उन्हें भी सपने देखना चाहिए. कांग्रेस ने इतने साल राज करने के बाद देश के विकास को भ्रष्टाचार के चलते पीछे धकेला है उसे अब जनता उनको पहचान चुकी है.

एक समाज की बात संविधान का उलंघन :केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के बयान के बाद राजस्थान में राजपूतों की नाराजगी पर राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस चुनाव में किसी एक सामाजिक स्तर पर बात नहीं कर सकते, ये राष्ट्र का चुनाव है. इस चुनाव में सभी जातियां सम्मिलित हैं. इस चुनाव में किसी एक समाज की बात करना राष्ट्र के महत्व, राष्ट्र की मर्यादा और संविधान का उल्लंघन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details