राजस्थान

rajasthan

'बिरला एयरलाइंस से पहुंचा कोटा, पर ये रोड पर चलती है', अशोक चांदना ने एयरपोर्ट मुद्दे पर कसा तंज - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 11:04 PM IST

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, कोटा में चुनावी प्रचार करने पहुंचे पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो बिरला एयरलाइंस से कोटा पहुंचे हैं, जो रोड पर ही चलती है.

Former minister Ashok Chandna
Former minister Ashok Chandna

पूर्व मंत्री अशोक चांदना

कोटा.हिंडोली के विधायक और पूर्व मंत्री अशोक चांदना बुधवार को कोटा में कांग्रेस का प्रचार करने के लिए पहुंचे. उन्होंने कोटा में संतोषी नगर और श्रीनाथपुरम में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और उनके नेताओं पर जमकर हमला बोला. एयरपोर्ट के मुद्दे पर तंज कसते हुए अशोक चांदना ने कहा कि वो 'बिरला एयरलाइंस से कोटा पहुंचे हैं, सीधा जयपुर से बिरला एयरलाइंस चली थी और कोटा आई है. हालांकि, यह रोड पर ही चलती है'.

चांदना ने कहा कि भाजपा नेताओं का कांग्रेसियों को जमीन में गाड़ देने और पाताल में पहुंचाने का बयान आया था. इस बयान पर उन्होंने कहा कि यह बीमारू सोच जैसा बयान है. भाजपा नेताओं का भांडा सबके सामने फूट गया है. डरा-धमका कर वोट लिए जा रहे हैं. कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष शालिनी गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया.

पढ़ें. बिरला के पुराने कपड़े पहनने वाले बयान पर गुंजल का पलटवार, कहा- मैंने बोलना शुरू किया तो उनके बदन पर कपड़े नहीं रहेंगे

गांव से जीत रहे, शहर के लोग तय करें :अशोक चांदना ने कहा कि मैं गांव गांव घूम रहा हूं. ग्रामीण एक भी विधानसभा ऐसी नहीं है, जहां से प्रहलाद गुंजल चुनाव हार रहे हों. अब कोटा शहर के लोगों को तय करना है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सट्टा चलाने वाली ऐप का जाल पूरे देश में फैल गया है. इनके चलते पूरा देश बर्बाद हो रहा है. हर युवा इससे परेशान है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन कंपनियों से ही 1530 करोड़ रुपए चंदा चुनावी बॉन्ड के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने लिया है.

लोगों का डेटा लेने के लिए राशन बांटने की बात कही : महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने कहा कि विधानसभा में कसक रह गई है, वह तोड़नी जरूरी है. आरोप लगाया है कि बीते 10 साल में झूठे वादों के साथ भाजपा के प्रत्याशी आ जाते हैं. जनता से कुछ नहीं छिपा है. कांग्रेस सरकार में राशन किट बांटे गए थे. अब लोगों का डेटा लेने के लिए भाजपा नेताओं ने राशन किट बनवाने की बात कही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब जनता राशन डीलर के पास जाती है तो वह कहता है कि खाली थैले भेजे गए हैं, यह सब केवल डेटा लेने के लिए हथकंडा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details