हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, लोकसभा चुनाव के दावेदारों संग होगी चर्चा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 11:21 AM IST

Congress Meeting in Shimla: शिमला स्थिति राजीव भवन में आज कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है. जिसमें कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष लोकसभा चुनाव के दावेदारों के साथ चर्चा करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव की टिकट मांगने वाले सभी कार्यकर्ताओं को इस बैठक में बुलाया गया है.

Congress Meeting in Shimla
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

शिमला:देश में अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव हैं. जिसको देखते हुए रविवार को शिमला स्थिति राजीव भवन में कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. जिसमें कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष लोकसभा चुनाव के दावेदारों के साथ चर्चा करेंगे. जिसके लिए पार्टी से टिकट मांगने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है.

कांग्रेस को 4 लोकसभा सीट के लिए 36 आवेदन प्राप्त

बता दें कि हिमाचल की चार लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले इच्छुक कार्यकर्ताओं से कांग्रेस ने आवेदन मांगे थे. जिसमें 36 कार्यकर्ताओं ने पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया है. इन सभी दावेदारों के साथ हिमाचल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास आज मुलाकात करेंगे. ये बैठक दोपहर बाद 2 बजे होगी. हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों से कांग्रेस को कुल 36 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें शिमला संसदीय सीट से कुल 16 आवेदन आए हैं. वहीं, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से 13, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 5 व मंडी संसदीय क्षेत्र से 2 आवेदन मिले हैं. पार्टी टिकट के लिए आवेदनकर्ताओं ने 10-10 हजार का शुल्क भी चुकाया है.

शिमला संसदीय क्षेत्र से सबसे अधिक आवेदन

कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव के लिए शिमला संसदीय क्षेत्र से सबसे अधिक 16 आवेदन पहुंचे हैं. इसमें पूर्व विधायक सोहन लाल, अमित नंदा, सुरेंद्र सिंह बनोलटा, यशपाल तनाईक, मोहन लाल बनोलटा, अश्वनी कुमार, मेघराज, गुरदयाल, एडवोकेट राम कुमार, धर्मराज हरनोट, पंकज मुसाफिर, कौशल मुंगटा, सोहन लाल , वीरेंद्र जालटा, बुधीराम जस्टा व प्रेम डोगरा ने टिकट मांगा है.

कांगड़ा से 13 दावेदारों ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से 13 कार्यकर्ताओं ने पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. इसमें एडवोकेट विनय शर्मा, नानक चंद कश्यप, संजय राणा, सतीश कुमार, डॉ. सुशील कुमार शर्मा, मेजर धर्मवीर सिंह राणा (रिटायर्ड), सुदर्शन शर्मा, अश्वनी कुमार चौधरी, विक्रम चौधरी, कुलदीप राणा, राजेश शर्मा, केके कटोच व नागेश्वर मनकोटिया ने आवेदन किया है. वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र से जोगिंदर नगर के ज्ञानचंद ठाकुर और किन्नौर जिले के विजेंद्र नेगी ने पार्टी से टिकट मांगा है.

हमीरपुर से 5 आवेदन प्राप्त

मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र हमीरपुर से कांग्रेस पार्टी के 5 कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है. इसमें रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस ठाकुर, जोगेंद्र सिंह, सबरूद्दीन, रामचंद्र व रिटायर्ड कैप्टन अतुल शर्मा टिकट मांगा है.

हिमाचल कांग्रेस महासचिव अमित पाल सिंह ने बताया कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान वे टिकट के लिए आवेदन करने वाले कार्यकर्ताओं के साथ भी मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जी युवा मुझसे पूछते हैं... उनकी आवाज CM के समक्ष रखी या नहीं: राजेंद्र राणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details