राजस्थान

rajasthan

महिमा कुमारी मेवाड़ बोलीं- विकसित भारत का सपना हम सभी को मिलकर पूरा करना है - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 6, 2024, 6:39 PM IST

BJP Mahima Kumari Mewar, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रत्याशियों ने भागमभाग शुरू कर दी है. हर कोई जनता के दिलों में अपनी खास पहचान बनाने में जुटा है. कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को राजस्थान के राजसमंद में दिखने को मिला, जहां भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी जनसंपर्क करती दिखाई दीं.

BJP Mahima Kumari Mewar
राजसमंद भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी

राजसमंद/उदयपुर. राजस्थान के राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी ने कहा कि आज जहां भी जनसंपर्क करने जा रही हूं, वहां कार्यकर्ताओं का स्नेह और सम्मान पाकर अभिभूत हूं. मैं यहां पर ऐसे ही आती रहूंगी. पूर्व सांसद दीया कुमारी ने इस क्षेत्र में बहुत कार्य करवाए हैं और आगे भी पूरे लोकसभा क्षेत्र के आठों भाजपा विधायक, मैं और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित दसों जनप्रतिनिधि एकमुखी होकर पूरे क्षेत्र का विकास करेंगे.

महिमा कुमारी ने कहा कि पीएम मोदी का 2047 में विकसित भारत का सपना हम सभी को मिलकर पूरा करना है. इसके लिए सभी को कमल के निशान पर बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाना है. मीडिया कन्वीनर मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि प्रातः 8.30 बजे शुरू हुए जनसंपर्क अभियान में राजसमंद लोकसभा की डेगाना विधानसभा के चांदारूण, मांझी, गुणसली, जाखेड़ा, डावोली मीठी, चुवा और चुई गांव, सांजू सहित करीब 30 गावों में डेगाना विधायक अजय सिंह किलक और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ के साथ जन सम्पर्क करते हुए महिमा कुमारी ने जनता-जनार्दन से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की.

जनसंपर्क के दौरान महिमा कुमारी

पढ़ें :राजसमंद में भाजपा ने जताया 'महिमा' पर भरोसा, जानें मोदी कनेक्शन - Rajsamand Hot Seat

उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि इस सहयोग और समर्थन से राजसमंद में निश्चित ही कमल खिलेगा. सांजू में डेगाना विधायक अजय सिंह किलक ने कहा कि देश को विकास के मार्ग पर अग्रसर रखना है तो भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश की जो प्रगति हुई है, उस गति को कायम रखने की आवश्यकता है और इसके लिए भाजपा को वापस लाना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details