उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीएम योगी और बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान को जान से मारने की धमकी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 2:53 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 5:15 PM IST

अलीगढ़ में भाजपा की जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान को रविवार की एक धमकी भरा पत्र मिला. इनमें उनको, उनके परिवार और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी (Life threat to CM Yogi Adityanath) दी गयी है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मामले के बारे में जानकारी देतीं रूबी आसिफ खान और पुलिस

अलीगढ़: अलीगढ़ में भाजपा की जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान को रविवार की एक धमकी भरा पत्र (Life threat to BJP leader Ruby Asif Khan in Aligarh) मिला है. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है. इसमें लिखा है कि रूबी आसिफ खान तू राम मंदिर बनाने की बहुत खुशी मना रही हैं. तेरे योगी ने वहां मस्जिद तुड़वा कर मंदिर बनवा दिया है. तेरे योगी को भी जल्द ही मार देंगे, तुझे भी जान से मार देंगे, बहुत जल्द पूरे परिवार को.

भाजपा नेता रूबी आसिफ खान पिछले दिनों अपने घर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने के बाद कट्टरपंथियों निशाने पर आ गई थीं. हाल ही में ज्ञानवापी और राम मंदिर का भाजपा नेता रूबी आसिफ खान ने समर्थन भी किया था. इसकी शिकायत भाजपा नेता रूबी आसिफ खान ने पुलिस से की. वहीं पुलिस रूबी के घर में इस पत्र को फेंकने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है.

शहर के रोरावर थाना इलाके की रहने वाली भाजपा जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान को रविवार को उनके घर में पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गयी. कहा जा रहा है कि यह धमकी भरा पत्र बुर्का पहने एक महिला ने बीती देर रात उनके घर में डाला था. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसकी जानकारी भाजपा नेता रूबी आसिफ खान ने इलाकाई पुलिस को दी. पुलिस घर और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी महिला की तलाश करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- यूपी ATS ने ISI एजेंट दबोचा: रूस के दूतावास से पाकिस्तान भेजता था भारत के सीक्रेट, महंगे शौक पूरे करने को बना देश का दुश्मन

Last Updated : Feb 4, 2024, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details