दिल्ली

delhi

LG कार्यालय ने CM केजरीवाल पर लगाया बीएसए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को हटाने की फाइल रोकने का आरोप - BSA College sexual harassment case

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 28, 2024, 10:32 PM IST

BSA College sexual harassment case: CM केजरीवाल पर LG कार्यालय ने गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रेस रिलीज जारी कर यौन उत्पीड़न की घटना वाले बीएसए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को हटाने की फाइल रोकने का आरोप लगाया गया है. पढ़ें पूरा मामला...

D
D

नई दिल्ली: उपराज्यपाल कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीएसए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को हटाने की फाइल रोकने का आरोप लगाया गया है. बीएसए मेडिकल कॉलेज में छात्राओं को यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था. उपराज्यपाल कार्यालय से कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल ने 14 फरवरी से फाइल रोक रखी है. जबकि, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी को पत्र लिखकर प्रिंसिपल को तुरंत हटाने की मांग की थी.

20 मार्च को एलजी वीके सक्सेना को लिखे एक नोट में सौरभ भारद्वाज ने डॉ ईश्वर सिंह को उनके पद से तत्काल हटाने की मांग की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वह इस मामले में पीड़ित लड़कियों के साथ असहयोग कर रहे थे. साथ ही उन्होंने लड़कियों को बात आगे बढ़ाने से रोका था. लेकिन, जो बात सरकार की मंशा पर गंभीर संदेह पैदा करती है, वह यह है कि डॉ. ईश्वर सिंह को हटाने की फाइल 45 दिन से सीएम केजरीवाल के पास लंबित है. एनसीसीएसए के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते हैं. सदस्य सचिव (एनसीसीएसए) ने सात मार्च और 13 मार्च को सीएम को अनुस्मारक भी भेजा था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री को लिखे एक नोट में इस स्पष्ट तथ्य को सामने लाया है और अफसोस जताया है कि सीएम केजरीवाल की निष्क्रियता के कारण न तो ट्रांसफर/पोस्टिंग और न ही संवेदनशील मामलों पर सतर्कता कार्रवाई शुरू की जा सकी है. 21 मार्च को गिरफ्तारी से पहले भी एलजी ने केजरीवाल को नोट भेजा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एलजी पहले ही दिल्ली पुलिस को आपराधिक कार्यवाही में तेजी लाने का निर्देश दे चुके हैं. उन्होंने मुख्य सचिव को मामले में अनुशासनात्मक कार्यवाही में तेजी लाने का भी निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा की टिकट कटने के बाद डॉक्टर हर्षवर्धन ने फिर से क्लिनिक पर लिखवाया अपना नाम

LG ने नोट में यह भी लिखाः एलजी ने केजरीवाल को भेजे नोट में लिखा है कि मुझे यह बताना उचित लगता है कि स्वास्थ्य मंत्री ने वर्तमान नोट और मुख्य सचिव को पिछले पत्राचार दोनों में मौजूदा प्रिंसिपल और फार्माकोलॉजी विभाग के प्रमुख के तत्काल स्थानांतरण का अनुरोध किया है. विडंबना इस तथ्य में निहित है कि यद्यपि स्वास्थ्य मंत्री ने बीएसए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल के स्थानांतरण के लिए अनुरोध किया है, लेकिन एनसीसीएसए के अध्यक्ष के रूप में आपके द्वारा उनके स्थानांतरण की फाइल को रोक दिया गया है. एनसीसीएसए के सदस्य सचिव के अनुस्मारक के बावजूद प्रस्ताव अभी भी मामले पर आपकी सिफारिशों के लिए लंबित है.

LG के आरोपों पर सौरभ भारद्वाज ने कही ये बातेंः स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव ने मुझसे (स्वास्थ्य मंत्री) बात छिपाई थी. अब यह मामला एलजी के अधीन है. जब मैंने कार्रवाई के आदेश दिए तो मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सचिव की वकालत की. स्वास्थ्य विभाग में दर्जनों डॉक्टरों को दूसरी जगह भेजा जाता है. एनसीसीएसए की मीटिंग एक बहाना है. अपराधियों को बचाने के लिए मुख्य सचिव और उपराज्यपाल कार्यालय बहाने कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्री की वजह से लड़कियों को न्याय मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details