उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बलरामपुर में तेंदुए ने फिर किया किसान पर हमला, ग्रामीण दहशत में - Leopard Attacked Farmer

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 12:52 PM IST

बलरामपुर के वन क्षेत्र के जंगलों में एक बार फिर तेंदुए का आतंक (Leopard Attack in Balrampur) फिर से जारी है. शुक्रवार की रात को संतोष कुमार पासवान अपने रिश्तेदार स्वामीनाथ पासवान के साथ बाइक से खेत की रखवाली करने जा रहे थे, तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

बलरामपुर: जिले के सोहेलवा वन क्षेत्र में तेंदुए का हमला (Leopard Attack in Balrampur) एक बार फिर जारी हो गया है. दरअसल सोहेलवा वन क्षेत्र के सटे गांवों में तेंदुए के हमले में पिछले दो दिनों में दो किसान घायल हो गए है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेंदुए के हमलों से ग्रामीणों में दहशत बढ़ती जा रही है.

दो दिन पहले भी हुआ था हमला
जानकारी के अनुसार, ललिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी संतोष कुमार पासवान रात में अपने रिश्तेदार स्वामीनाथ पासवान के साथ बाइक से खेत की रखवाली करने जा रहे थे, तभी गांव के उत्तरी छोर पर घात लगाए बैठे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में संतोष कुमार घायल हो गए और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. बाइक सवारों की पुकार सुनकर आसपास के खेतों में रखवाली कर रहे किसान दोनों को बचाने के लिए दौड़े तो, तेंदुआ वहां से भाग गया. इसके बाद घायल संतोष कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इसी तरह दो दिन पहले बाड़ी बिजूलिया गांव में खेत की रखवाली करने जा रहे किसान विनय कुमार को तेंदुए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

डीएफओ की ग्रामीणों से अपील

डीएफओ डॉ. एम एम मारन ने शनिवार को बताया की तेंदुए के हमले की जानकारी मिली है. तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीम को लगाया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो पिंजड़ा लगा कर तेंदुए को पकड़ा जाएगा. डीएफओ ने ग्रामीणों से अपील की है की तेंदुआ या अन्य कोई वन्य जीव दिखाई देने पर वन विभाग की टीम को तत्काल सूचना दी जाए, जिससे उचित कदम उठाया जा सके. उन्होंने अपील की है कि खेतों में काम करते समय सतर्क रहें, अकेले खेतों में न जाएं. बच्चों को अकेला घर से बाहर न जाने दें. मवेशियों को बाहर न बांधने की सलाह देते हुए कहा कि रात के समय घर के बाहर लाइट जरूर जलाएं.

यह भी पढ़ें : तेंदुए ने किसान पर किया हमला, घर में कूदकर उठा ले गया बकरी, ग्रामीणों में दहशत - Leopard Attacked Farmer

यह भी पढ़ें : तेंदुए ने 6 वर्षीय मासूम को बनाया निवाला, गन्ने के खेत में मिला शव, ग्रामीणों में आक्रोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details